मेरठ: मनचलों की छेड़छाड़ परेशान नाबालिग लड़की ने दी जान, पुलिस के चक्कर काटकर हो गई थी तंग

मेरठ में 17 साल की एक युवती ने कुछ मनचलों से और उनकी छेड़छाड़ से परेशान होकर जान दे दी. सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया. इस मामले में मुकदमा दर्ज कर दो आरोपियों को हिरासत में लिया गया है.

Advertisement
मनचलों की छेड़छाड़ परेशान नाबालिग लड़की ने दी जान मनचलों की छेड़छाड़ परेशान नाबालिग लड़की ने दी जान

उस्मान चौधरी

  • मेरठ,
  • 18 जून 2025,
  • अपडेटेड 1:46 PM IST

उत्तर प्रदेश में मेरठ के लिसाड़ी गेट थाना क्षेत्र में एक किशोरी ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. आरोप है कि किशोरी कुछ मनचलों से और उनकी छेड़छाड़ से परेशान थी. सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया. इस मामले में मुकदमा दर्ज कर दो आरोपियों को हिरासत में लिया गया है.

Advertisement

दरअसल मामला शौकीन गार्डन कॉलोनी का है. बताया जा रहा है कि यहां की रहने वाली 17 साल की किशोरी को लड़कों की छेड़छाड़ से तंग थी. बताया जा रहे हैं कि लगभग एक महीना पहले 5 मई को आरोपी ने किशोरी को उसकी मां को एक्सीडेंट का झांसा देकर बुलाया. किशोरी जब अपनी छोटी बहन के साथ बिजली बंबा चौराहे पर पहुंची तो आरोपी ने अपने साथियों के साथ मिलकर दोनों को जबरन ऑटो में बैठा लिया और उन्हें एक गोदाम में ले गया. यहां उनके साथ छेड़छाड़ की. विरोध करने पर उनके साथ मारपीट भी की.

 किशोरी के परिजनों की तरफ से लोहिया नगर थाने में सभी आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया गया था. बताया जा रहा है कि लगातार किशोरी के परिजन कार्रवाई के लिए पुलिस के चक्कर काट रहे थे लेकिन कोई कार्यवाही नहीं हो रही थी. साथ ही आरोपी केस वापस लेने का दबाव बना रहा था.

Advertisement

जानकारी के अनुसार पुलिस द्वारा कार्रवाई न करने पर किशोरी इतनी आहत हुई कि उसने मंगलवार रात 9:30 बजे घर में फांसी लगाकर जान दे दी. किशोरी की दो बहनों ने दुपट्टा काटकर उसे नीचे उतारा . लेकिन तब तक देर हो चुकी थी इसके बाद परिजनों ने पुलिस को सूचना दी. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया.

घटना के बाद पुलिस ने आनन फानन में चारों आरोपियों के खिलाफ आत्महत्या के लिए उकसाने का मुकदमा दर्ज किया. दो आरोपी को हिरासत में ले लिया गया है. किशोरी के रिश्तेदार ने बताया कि किशोरी की उम्र 16- 17 साल थी . पिछले महीने की 5 तारीख में कुछ लड़के उसको बहला कर ले गए थे . इसके बाद परिवार वाले पुलिस को तहरीर देकर आए थे और कल भी कार्रवाई के लिए गए थे. लेकिन वह लड़के लगातार तना काशी कर रहे थे और धमकी दे रहे थे.

मेरठ के एस पी सिटी आयुष विक्रम ने बताया कि देर रात पुलिस को एक युवती द्वारा अपने घर में फांसी लगाकर सुसाइड करने की सूचना मिली थी . सूचना मिलते ही पुलिस ने मौके पर पहुंच कर शव को कब्जे में लिया ,शव का पंचनामा कराकर पोस्टमार्टम के लिए मोर्चरी भेज दिया गया है. परिजनों द्वारा जानकारी करने पर पता चला कि युवती द्वारा पिछले महीने थाना लोहिया नगर में कुछ युवकों के खिलाफ एक छेड़छाड़ का मुकदमा दर्ज कराया गया था. जिसमें थाना लोहिया नगर पुलिस द्वारा नियम अनुसार कार्यवाही करते हुए युवती का बयान माननीय न्यायालय में दर्ज कराया गया था. तथा सभी लोगों को खिलाफ जो आरोपी थे उनके खिलाफ चार्ज सीट भी लगा दी गई थी. दोनों ही पक्ष एक दूसरे के जानकार हैं. दो युवकों को अभी हिरासत में लिया गया है. उनसे पूछताछ की जा रही है. आगे नियम अनुसार कार्यवाही की जाएगी.
 

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement