उत्तर प्रदेश के मेरठ शहर में उस वक्त हड़कंप मच गया जब परतापुर थाना क्षेत्र के महरौली स्थित रजवाहे के पास एक व्यापारी का शव बरामद हुआ. मृतक की पहचान गांव भूड़बराल निवासी इरफान के रूप में हुई है, जो शताब्दी नगर सेक्टर-3 स्थित अपनी फैक्ट्री से 3 अप्रैल को घर लौटते समय लापता हो गए थे.
परिवार द्वारा गुमशुदगी की सूचना दिए जाने के बाद पुलिस ने जांच शुरू की थी, लेकिन बुधवार को इरफान का शव मिलने के बाद पूरे इलाके में सनसनी फैल गई. शव की हालत बेहद दर्दनाक थी—चेहरे को कुचल दिया गया था, शरीर और कमर पर चाकू व गोली के निशान थे, जिससे साफ है कि हत्या बेहद बेरहमी से की गई.
मृतक की स्कूटी फैक्ट्री से लगभग 5 किलोमीटर दूर पहले ही बरामद हो चुकी थी, जिससे अपहरण की आशंका और गहरी हो गई थी. मौके पर पहुंचे एसपी सिटी ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. परिवार का रो-रो कर बुरा हाल है. बताया जा रहा है कि इरफान एक जाने-माने स्थानीय व्यापारी थे, जिनकी फैक्ट्री शताब्दी नगर में स्थित थी. हत्या की इस वारदात ने पूरे जिले को झकझोर कर रख दिया है. पुलिस मामले की गहन जांच में जुट गई है और जल्द खुलासे का दावा कर रही है.
वही इस मामले में मेरठ के SSP विपिन ताडा ने बताया कि परतापुर थाना में 2 दिन पहले कुछ लोगों ने थाने पर आकर एक इरफान नाम के 50 साल के व्यक्ति के गुम होने की शिकायत दर्ज कराई थी. पुलिस ने गुमशुदगी दर्ज की और जांच शुरू की. जांच के आधार पर कुछ संदिग्ध लोगों के नाम सामने आए जिनके परिजनों द्वारा पैसे के लेनदेन को लेकर शक जाहिर किया गया था. इनको हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू की . जांच के दौरान मृतक की स्कूटी भी बरामद की गई और आज सुबह सूचना प्राप्त हुई की इनका शव थाना परतापुर क्षेत्र में मिला है. पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंचे और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया गया है.इरफान कॉपर के तार का काम करता था. अपने कुछ पार्टनरों के साथ इनका पैसे का लेनदेन भी चल रहा था जो परिजनों के द्वारा बताया गया है. सीसीटीवी एवं अन्य सबूतों के आधार पर जल्द ही खुलासा किया जाएगा.
उस्मान चौधरी