मेरठ के भडौली गांव में फायरिंग, बीडीसी मेंबर की दिनदहाड़े हत्या से मचा हड़कंप

मेरठ के भडौली में शनिवार की सुबह हत्या की एक सनसनीखेज वारदात हुई जिससे गांव में हड़कंप मच गया. बीडीसी मेंबर प्रमोद भड़ाना की अज्ञात हमलावर ने गोली मारकर हत्या कर दी. खेत से निकलकर हमलावर ने उन पर ताबड़तोड़ फायरिंग की, जिससे मौके पर अफरा-तफरी मच गई. हत्या की सूचना मिलने पर पुलिस और दो थानों की फोर्स मौके पर पहुंची. तीन टीमों का गठन कर जांच शुरू की गई है.

Advertisement
मेरठ में मर्डर के बाद सनसनी (Photo: Screengrab) मेरठ में मर्डर के बाद सनसनी (Photo: Screengrab)

उस्मान चौधरी

  • मेरठ,
  • 27 सितंबर 2025,
  • अपडेटेड 1:49 PM IST

यूपी के मेरठ में भडौली गांव में शनिवार सुबह उस समय दहशत फैल गई जब बीडीसी मेंबर प्रमोद भड़ाना की गोली मारकर हत्या कर दी गई. प्रमोद (32) पेशे से किसान थे और वर्तमान में बीडीसी मेंबर के पद पर कार्यरत थे.

घटना सुबह लगभग 7:30 बजे की है जब प्रमोद अपनी बुग्गी से भैंसों के लिए चारा लेकर जा रहे थे. उसी दौरान गन्ने के खेत से अचानक एक हमलावर निकला, जिसके हाथ में पिस्तौल थी. ग्रामीणों के अनुसार हमलावर ने देखते ही प्रमोद पर ताबड़तोड़ गोलियां बरसा दीं. तीन गोलियां प्रमोद को लगीं, जबकि एक गोली उनकी भैंस को भी लगी.

Advertisement

दिनदहाड़े हत्या से मची सनसनी

फायरिंग की आवाज सुनते ही आसपास खेतों में काम कर रहे किसान मौके पर पहुंचे. उन्होंने देखा कि प्रमोद खून से लथपथ जमीन पर पड़े थे. आनन-फानन में उन्हें अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. घटना के बाद गांव में मातम का माहौल है और ग्रामीणों में भारी आक्रोश देखा जा रहा है.

सूचना मिलते ही दो थानों की पुलिस फोर्स घटनास्थल पर पहुंची. मौके का निरीक्षण किया गया और साक्ष्य जुटाए गए. पुलिस ने क्षेत्र में नाकेबंदी कर हमलावर की तलाश शुरू कर दी है.

दो थानों की पुलिस मौके पर पहुंची

मेरठ के एसपी देहात अभिजीत कुमार ने मामले की पुष्टि करते हुए कहा, 'भडौली गांव में प्रमोद भड़ाना को गोली लगने की सूचना मिली थी, उन्हें इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया, जहां उनकी मौत हो गई. मामले में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है और तीन टीमें बनाई गई हैं. जल्द ही दोषियों को गिरफ्तार कर कड़ी कार्रवाई की जाएगी.'

Advertisement

परिजनों ने प्रमोद की हत्या के पीछे रंजिश की आशंका जताई है. फिलहाल पुलिस सभी एंगल से जांच कर रही है. इस वारदात ने न केवल भडौली गांव बल्कि पूरे इलाके में सनसनी फैला दी है.

 

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement