राधारानी के दर्शन के लिए नहीं चढ़नी होंगी 350 सीढ़ियां, 7 मिनट में पहुंच जाएंगे मंदिर... जन्माष्टमी पर श्रद्धालुओं को मिलेगी रोपवे की सौगात

मथुरा के बरसाना में श्रीजी के दर्शन के लिए अब श्रद्धालुओं को 350 सीढ़ियां नहीं चढ़नी होंगी. अब सिर्फ सात मिनट में श्रद्धालु मंदिर पहुंच जाएंगे. जन्माष्टमी के अवसर पर श्रद्धालुओं को रोपवे की सौगात मिल जाएगी.

Advertisement
बरसाना में रोपवे की शुरुआत बरसाना में रोपवे की शुरुआत

शिल्पी सेन

  • मथुरा,
  • 25 अगस्त 2024,
  • अपडेटेड 2:01 PM IST

उत्तर प्रदेश की योगी सरकार ने श्रीकृष्ण जन्माष्टमी के अवसर पर श्रद्धालुओं को बड़ी सौगात दी है. मथुरा में ब्रह्मांचल पर्वत पर स्थित श्रीजी के मंदिर में पहुंचने के लिए अब श्रद्धालुओं को 350 सीढ़ियां नहीं चढ़नी होंगी. अब सरकार 210 मीटर लंबा रोपवे शुरू करेगी, जिसके जरिए सात मिनट में ही श्रद्धालु राधारानी के मंदिर पहुंच सकेंगे.  

मथुरा के बरसाना में बने इस रोपवे को 25 करोड़ रुपये की लागत से तैयार किया गया है. यह रोपवे पश्चिमी यूपी का पहला जबकि प्रदेश का तीसरा रोपवे होगा. इससे पहले चित्रकूट और विध्यांचल में रोपवे की शुरुआत हो चुकी है. अब ब्रज की महारानी राधारानी के दर्शन के लिए बरसाना में इसकी शुरुआत हो रही है. 

Advertisement

2016 में शुरू हुआ था रोपवे का कार्य 

इस रोपवे के कार्य की तैयारी साल 2016 से चल रही है और इसके अप-डाउन का ट्रायल और लोड टेस्टिंग भी हो चुकी है. पहले एनओसी और फिर कोविड की वजह से इसके निर्माण कार्य में देरी हुई थी. हालांकि अब यह पूरी तरह से तैयार है. इस रोपवे की लंबाई 210 मीटर है, जबकि ऊंचाई करीब 48 मीटर है. दोनों तरफ की टिकट करीब 110 रुपये होगी. इस रोपवे का संचालन मंदिर खुलने और दर्शनों की टाइमिंग के मुताबिक ही किया जाएगा.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement