UP: शादीशुदा महिला से बातचीत का खौफनाक अंजाम, युवक को अगवा कर 2 दिन तक बनाया बंधक, फिर...

बांदा में युवक को शादीशुदा महिला से बात करना महंगा पड़ गया. महिला के पति ने उसे फतेहपुर बुलाकर अपहरण कर लिया और चिल्ला ले जाकर दो दिन तक बंधक बनाया. तमंचे की नोंक पर गहने, नकदी और UPI से करीब तीन लाख रुपये लूट लिए. पुलिस ने महिला समेत चार आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है, एक फरार है.

Advertisement
महिला समेत चार आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है. महिला समेत चार आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है.

सिद्धार्थ गुप्ता

  • बांदा,
  • 15 जुलाई 2025,
  • अपडेटेड 10:50 PM IST

उत्तर प्रदेश के बांदा से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है. यहां एक युवक की महिला से बातचीत करना उसके लिए भारी पड़ गया. दोस्ती के बदले उसे अपहरण, मारपीट, फिरौती और लूट का शिकार होना पड़ा. पुलिस ने मामले में महिला समेत चार आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है और एक की तलाश जारी है.

मामला कानपुर निवासी दयाराम से जुड़ा है. वह नगर निगम में सफाई सुपरवाइजर है और किराए के मकान में रहता है. उसी मकान में पहले बांदा के चिल्ला थाना क्षेत्र निवासी पिंटू उर्फ शिवगोविंद अपनी पत्नी मोना के साथ रहता था. इसी दौरान मोना और दयाराम के बीच बातचीत शुरू हो गई. जब पिंटू को इस संबंध का पता चला, तो वह पत्नी के साथ किराए का कमरा छोड़ फतेहपुर चला गया.

Advertisement

यह भी पढ़ें: 'मैं OBC जाति का हूं, इसलिए मेरे साथ ऐसा बर्ताव किया गया', BJP विधायक की फटकार पर बांदा SDM ने किया रिएक्ट; बुलडोजर एक्शन को लेकर दी सफाई

11 जुलाई को मोना ने फोन कर दयाराम को फतेहपुर बुलाया. वहां पहुंचते ही पिंटू और उसके साथियों ने दयाराम का अपहरण कर लिया और चिल्ला ले जाकर दो दिन तक बंधक बनाए रखा. इस दौरान पीड़ित से 5 लाख की फिरौती मांगी गई. तमंचे की नोंक पर उससे सोने की चेन, अंगूठी और नगदी छीन ली गई. इतना ही नहीं, UPI लिमिट के तहत दो दिन में करीब 2.99 लाख रुपये भी ट्रांसफर करा लिए गए.

मामले में पुलिस ने कही ये बात

किसी तरह दयाराम पुलिस तक पहुंचा और चिल्ला थाने में मामला दर्ज कराया. ASP शिवराज ने बताया, पुलिस ने कार्रवाई करते हुए चार आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. इनके पास से सोने की चेन, अंगूठी, ₹3 लाख 69 हजार 800 और एक अवैध तमंचा बरामद हुआ है. एक अन्य आरोपी अब भी फरार है. मामले में विस्तृत जांच जारी है.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement