मेरठ: मुठभेड़ के बाद कादिर बेग पर हमले का आरोपी शोएब गिरफ्तार, पैर में लगी गोली

मेरठ के सरधना क्षेत्र में शनिवार रात ठेकेदार कादिर बेग पर हुए हमले के मामले में फरार चल रहे शातिर बदमाश शोएब को रविवार सुबह पुलिस मुठभेड़ में गिरफ्तार कर लिया गया. मुठभेड़ के दौरान उसके पैर में गोली लगी. आरोपी के पास से हथियार और कारतूस बरामद हुए हैं. आरोपी पर पहले से कई आपराधिक मुकदमे दर्ज हैं.

Advertisement
यह सांकेतिक तस्वीर है. यह सांकेतिक तस्वीर है.

aajtak.in

  • मेरठ,
  • 06 जुलाई 2025,
  • अपडेटेड 7:28 PM IST

उत्तर प्रदेश के मेरठ में ठेकेदार कादिर बेग पर हुए जानलेवा हमले के आरोपी शातिर अपराधी शोएब को रविवार सुबह पुलिस ने मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार कर लिया. सरधना पुलिस की टीम गश्त के दौरान चुर गांव के पास पहुंची थी, तभी शोएब ने पुलिस पर फायरिंग कर दी. जवाबी कार्रवाई में पुलिस ने भी गोली चलाई, जिसमें आरोपी के बाएं पैर में गोली लग गई.

Advertisement

न्यूज एजेंसी की रिपोर्ट के मुताबिक एसपी (ग्रामीण) राकेश कुमार मिश्रा ने बताया कि घायल आरोपी को इलाज के लिए सीएचसी सरधना भेजा गया है. शोएब सरधना थाना क्षेत्र का निवासी है और उसके खिलाफ पहले से कई आपराधिक मामले दर्ज हैं, जिनमें आर्म्स एक्ट सहित गंभीर धाराएं शामिल हैं.

शनिवार रात ठेकेदार कादिर बेग पर जानलेवा हमला किया गया था. घटना के बाद पीड़ित की शिकायत पर सरधना थाने में मामला दर्ज किया गया था. पुलिस की जांच में शोएब का नाम सामने आया, जो घटना के बाद से फरार चल रहा था.

रविवार सुबह सरधना-मुलहैड़ा मार्ग पर गश्त कर रही पुलिस टीम को शोएब के गांव चुर में उसकी मौजूदगी की सूचना मिली. टीम ने इलाके की घेराबंदी की, तभी शोएब ने पुलिस पर गोलियां चलानी शुरू कर दी. पुलिस ने आत्मरक्षा में जवाबी फायरिंग की, जिसमें वह घायल हो गया.

Advertisement

मुठभेड़ के बाद पुलिस ने आरोपी के पास से एक पिस्तौल और कारतूस भी बरामद किए हैं. पुलिस अब आरोपी से पूछताछ कर रही है कि कादिर बेग पर हमले के पीछे उसकी मंशा क्या थी और इसमें और कौन-कौन शामिल था. पुलिस का कहना है कि शोएब एक हिस्ट्रीशीटर अपराधी है और उसके खिलाफ पहले से हत्या के प्रयास, धमकी, मारपीट और हथियार रखने जैसे कई मामले दर्ज हैं.
 

---- समाप्त ----

TOPICS:
Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement