UP: लुलू गैंग की हैवानियत, रोकने पर संचालक को स्विमिंग पूल में फेंका, जान से मारने की कोशिश

झांसी के प्रेमनगर थाना क्षेत्र में लुलू गैंग की गुंडागर्दी सामने आई है. स्विमिंग पूल में नहाने से रोकने पर गैंग ने संचालक निपुन राय से मारपीट की और पूल में डुबोकर जान से मारने की कोशिश की. घटना CCTV में कैद हुई है. पुलिस ने आरोपियों पर मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. पीड़ित ने गैंग पर पहले से धमकाने का आरोप लगाया है.

Advertisement
घटना CCTV में कैद. घटना CCTV में कैद.

प्रमोद कुमार गौतम

  • झांसी ,
  • 05 अप्रैल 2025,
  • अपडेटेड 10:03 PM IST

उत्तर प्रदेश के झांसी में कुख्यात लुलू गैंग का आतंक एक बार फिर सामने आया है. प्रेमनगर थाना क्षेत्र के हंसारी इलाके में शुक्रवार रात स्विमिंग पूल संचालक निपुन राय पर जानलेवा हमला हुआ. घटना उस वक्त हुई जब निपुन राय पूल के काउंटर पर बैठा था और नशे में धुत कुछ युवकों को स्विमिंग पूल में जाने से रोक दिया. इस बात पर नाराज होकर आरोपी भूरा यादव अपने साथियों अमन यादव उर्फ धीरज, राहुल यादव और अन्य लोगों के साथ वहां पहुंचा.

Advertisement

गैंग के सदस्यों ने स्विमिंग पूल संचालक को पहले गालियां दीं. फिर बुरी तरह पीटा. आरोपियों ने निपुन को जबरन पूल में फेंक दिया और कई बार डुबोने की कोशिश की. बचाव में आए कर्मचारी रतन को भी हमलावरों ने नहीं छोड़ा और उसकी भी पिटाई कर दी. किसी तरह रतन ने भागकर निपुन के परिजनों को सूचना दी, जिसके बाद पुलिस को बुलाया गया. हमलावर मौके से फरार हो गए.

यह भी पढ़ें: झांसी: ट्रक ने बाइक सवार दंपति को रौंदा, मौके पर दोनों की दर्दनाक मौत

घटना की सीसीटीवी फुटेज भी सामने आई है, जिसमें आरोपियों की करतूत साफ देखी जा सकती है. इस हमले में निपुन राय की 20 ग्राम की सोने की चेन भी गिर गई. पीड़ित ने बताया कि हमलावर नशे में थे और उन्हें पूल में नहाने से मना करने पर गुस्सा आ गया. उन्होंने कुर्सी फेंकी, गला दबाया और सिर पर मुक्कों से प्रहार किया. पीड़ित की शिकायत पर पुलिस ने आरोपी भूरा यादव, अमन यादव उर्फ धीरज, राहुल यादव और अन्य अज्ञात के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की धारा 109, 115(2), 352 और 351(3) के तहत मामला दर्ज कर लिया है.

Advertisement

पुलिस क्षेत्राधिकारी लक्ष्मीकांत गौतम ने बताया कि मामला प्रेमनगर थाने में दर्ज है और आगे की कार्रवाई की जा रही है. साथ ही यह भी बताया गया कि आरोपियों के खिलाफ पहले भी आपराधिक गतिविधियों की रिपोर्ट सामने आ चुकी है.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement