लखनऊ: धारदार हथियार से युवक की हत्या... सुबह घर के बाहर मिला खून से लथपथ शव

यूपी की राजधानी लखनऊ के रहीमाबाद इलाके में आज सुबह एक युवक की बेरहमी से हत्या कर दी गई. मृतक का खून से लथपथ शव गांव में पड़ा मिला तो सनसनी फैल गई. गले पर धारदार हथियार से वार और चेहरे पर खरोंच के निशान मिले हैं. फिलहाल हत्या की वजह साफ नहीं है, लेकिन पुलिस हर पहलू से जांच में जुटी है.

Advertisement
लखनऊ के अहिंडर गांव में युवक की हत्या. (Representational image) लखनऊ के अहिंडर गांव में युवक की हत्या. (Representational image)

आशीष श्रीवास्तव

  • लखनऊ,
  • 08 जून 2025,
  • अपडेटेड 2:48 PM IST

लखनऊ के रहीमाबाद थाना क्षेत्र के अहिंडर गांव में आज तड़के एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है. इस गांव के रहने वाले युवक विजय उर्फ पप्पू नाम के युवक की धारदार हथियार से हत्या कर दी गई. उसका शव गांव में पड़ा मिला, जिसे सबसे पहले परिजनों ने देखा और तुरंत पुलिस को सूचना दी. पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है.

Advertisement

पुलिस की जांच में सामने आया है कि विजय के गले पर किसी धारदार हथियार से कई वार किए गए थे. उसके चेहरे पर भी खरोंच के गहरे निशान पाए गए हैं, जिससे अंदाजा लगाया जा रहा है कि हत्या बेहद नृशंस तरीके से की गई है.

मौके पर मौजूद ग्रामीणों और मृतक के परिजनों ने बताया कि विजय का गांव में किसी से कोई विवाद नहीं था, जिससे हत्या की वजह स्पष्ट नहीं हो पा रही है. फिलहाल पुलिस सभी पहलुओं से जांच कर रही है.

यह भी पढ़ें: हरियाणा में युवक की सरेआम गोली मारकर हत्या, आरोपी का दावा- अनमोल बिश्नोई के इशारे पर दी वारदात को अंजाम

करीब एक महीने पहले ही विजय हरियाणा से लौटकर गांव आया था और मजदूरी कर अपने परिवार का भरण-पोषण कर रहा था. उसके पिता की पहले ही मौत हो चुकी थी, जबकि पत्नी का निधन एक साल पहले हुआ था.

Advertisement

विजय की मौत के बाद अब परिवार में केवल उसकी मां सुंदरी और बड़ा भाई पप्पू ही हैं. गांव में इस सनसनीखेज वारदात से भय और तनाव का माहौल है. इस मामले को लेकर पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ हत्या का केस दर्ज कर लिया है. पुलिस ने गांव व आसपास के क्षेत्रों में जांच अभियान तेज कर दिया है.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement