लखनऊ के रहीमाबाद थाना क्षेत्र के कैथुलिया और सभाखेड़ा गांव के बीच रेलवे ट्रैक पर एक बड़ा लकड़ी का लठ्ठा मिलने से हड़कंप मच गया. यह घटना उस वक्त सामने आई, जब एक ट्रेन चालक ने पटरी पर कुछ असामान्य देखा और तत्काल स्टेशन मास्टर को इसकी सूचना दी.
स्टेशन मास्टर ने सतर्कता दिखाते हुए तुरंत रेल संचालन को रोका और संबंधित विभागों को जानकारी दी. सूचना पाकर रेलवे सुरक्षा बल (RPF) और स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंच गई. उन्होंने मौके पर जांच कर देखा तो ट्रैक पर एक भारी लकड़ी का लठ्ठा रखा हुआ था, जिसे साफ तौर पर पटरी को क्षति पहुंचाने या किसी बड़ी दुर्घटना को अंजाम देने के उद्देश्य से रखा गया माना जा रहा है.
यह भी पढ़ें: कानपुर में ट्रेन पलटाने की एक और साजिश नाकाम, रेलवे ट्रैक से मिला गैस सिलेंडर और बीयर के खाली कैन
पुलिस ने इस मामले को गंभीरता से लेते हुए अज्ञात व्यक्तियों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है और जांच शुरू कर दी है. रहीमाबाद थाने की पुलिस ने विशेष टीम बनाकर मामले की तह तक जाने का फैसला लिया है. प्रारंभिक जांच में यह सामने आया है कि यह हरकत अराजकतत्वों की हो सकती है, जिनका मकसद रेलवे ट्रैक को नुकसान पहुंचाकर किसी बड़ी दुर्घटना को अंजाम देना हो सकता था.
गनीमत यह रही कि समय रहते ट्रेन चालक की सतर्कता और स्टेशन मास्टर की सूझबूझ से बड़ा हादसा टल गया. यदि ट्रेन लठ्ठे से टकराती तो पटरी से उतरने या बड़ा जान-माल का नुकसान हो सकता था. पुलिस अब आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों और स्थानीय लोगों से पूछताछ कर रही है, ताकि यह पता लगाया जा सके कि लठ्ठा किसने और कब रखा.
संतोष शर्मा