समाजवादी पार्टी ने जारी की संशोधित पार्टी कार्यकारणी लिस्ट, पूर्व मंत्री रहे ओम प्रकाश सिंह बने राष्ट्रीय सचिव

पूर्व मंत्री रहे और विधायक ओम प्रकाश सिंह को राष्ट्रीय सचिव बनाया गया है. सिंह ने कुछ दिन पहले नाखुश होकर शायराना अंदाज में ट्वीट किया था फिर डिलीट कर दिया था. अरविंद सिंह गोप समेत अभिषेक मिश्र, अनु टंडन, तारकेश्वर मिश्र आदि को भी राष्ट्रीय सचिव बनाया गया है. पिछली लिस्ट में इनके नाम नहीं थे.

Advertisement
प्रतीकात्मक फोटो प्रतीकात्मक फोटो

समर्थ श्रीवास्तव

  • लखनऊ,
  • 05 फरवरी 2023,
  • अपडेटेड 9:38 PM IST

समाजवादी पार्टी ने रविवार को अपने संशोधित पार्टी कार्यकारणी की लिस्ट जारी की. पूर्व मंत्री रहे और विधायक ओम प्रकाश सिंह को राष्ट्रीय सचिव बनाया गया है. सिंह ने कुछ दिन पहले नाखुश होकर शायराना अंदाज में ट्वीट किया था फिर डिलीट कर दिया था.

अरविंद सिंह गोप समेत अभिषेक मिश्र, अनु टंडन, तारकेश्वर मिश्र आदि को भी राष्ट्रीय सचिव बनाया गया है. पिछली लिस्ट में इनके नाम नहीं थे. संशोधित लिस्ट में ब्राह्मण और ठाकुरों को भी जगह दी गई है.

Advertisement

अखिलेश यादव 9 फरवरी को गाजीपुर में करेंगे विशाल जनसभा 
2024 में लोकसभा चुनाव है. इसे लेकर सभी राजनीतिक पार्टियों में हलचल तेज होने लगी है. समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव 9 फरवरी को गाजीपुर में विशाल जनसभा कर चुनाव प्रचार का आगाज करेंगे. सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव सपा सरकार में मंत्री रहे दिवंगत कैलाश यादव की प्रतिमा का अनावरण करने गाज़ीपुर के लुटावन महाविद्यालय आएंगे और एक विशाल जनसभा को संबोधित करेंगे. 

2022 के बाद पहली यात्रा
2022 में हुए विधानसभा चुनाव के बाद अखिलेश यादव की पूर्वांचल के गाज़ीपुर में यह पहली जनसभा होगी. सपा नेताओं का दावा है कि वह इस जनसभा के लिए अपनी पूरी ताकत झोंक देंगे. पूर्वांचल के साथ ही प्रदेश और देश को एक बड़ा संदेश देने का काम करेंगे. 2019 में हुए लोकसभा चुनाव में सपा-बसपा और रालोद ने मिलकर यहां बीजेपी को हराया था, और 2022 विधानसभा चुनाव में भी ओमप्रकाश राजभर के साथ मिलकर सपा ने यहां की सातों विधानसभा सीटें जीती थीं.

Advertisement

वहीं 20 जनवरी को भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने सीएम योगी आदित्यनाथ के साथ एक जनसभा को संबोधित किया था. माना जा रहा है कि बीजेपी की इस रणनीति के बाद समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने दिवंगत पूर्व मंत्री की प्रतिमा के अनावरण कार्यक्रम को हरी झंडी दे दी है. जानकारी के मुताबिक जेपी नड्डा के कार्यक्रम के ठीक तीन सप्ताह बाद अखिलेश यादव गाज़ीपुर से जनसभा करेंगे.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement