लखनऊ: 34 साल पुराने मामले में समाजवादी पार्टी के विधायक रविदास मल्होत्रा कोर्ट से बरी

लखनऊ में 34 साल पुराने मामले में समाजवादी पार्टी के विधायक रविदास मल्होत्रा को कोर्ट ने बरी कर दिया है. गवाहों के अभाव में कोर्ट ने दोष मुक्त करने का आदेश जारी कर दिया.

Advertisement
प्रतीकात्मक तस्वीर प्रतीकात्मक तस्वीर

aajtak.in

  • लखनऊ,
  • 16 दिसंबर 2023,
  • अपडेटेड 4:29 PM IST

लखनऊ में 34 साल पुराने मामले में समाजवादी पार्टी के विधायक रविदास मल्होत्रा को कोर्ट ने बरी कर दिया है. गवाहों के अभाव में कोर्ट ने दोष मुक्त करने का आदेश जारी कर दिया. जानकारी के मुताबिक समाजवादी पार्टी के विधायक रविदास मल्होत्रा पर छात्र जीवन के दौरान प्रदर्शन व बलवा में एक पुराना मुकदमा दर्ज था, जिसमें उनके साथ सुरेश कुमार भी शामिल थे. 

Advertisement

उस मुकदमे में यह लिखा हुआ था कि 17 फरवरी 1988 में थाना हुसैनगंज की पुलिस को सूचना मिली कि लाल कुआं चौराहे के पास कुछ छात्रों ने एक सिटी बस को घेर कर उसके ऊपर पथराव कर दिया. बाद में पुलिस ने छात्रों को पकड़कर महाराज होटल के पास एक अन्य बस बरामद की. इसमें पुलिस ने चार्जशीट लगाकर कोर्ट को भेज दिया था. 

हालांकि पूरे मामले में कोर्ट के द्वारा पुलिस महानिदेशक और कमिश्नर को पत्र भेजकर गवाहों को उपस्थित होने के लिए कहा गया, लेकिन ना तो गवाह उपस्थित हुए न ही अभियोजन के पक्ष द्वारा कोई स्पष्टीकरण भेजा गया. जिसके बाद कोर्ट ने पूरे मामले पर कोई भी सबूत पेश न किए जाने के बाद समाजवादी पार्टी के विधायक को रिहा कर दिया.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement