लखनऊ: हूटर बजाने से रोका तो दारोगा से भिड़े सफारी सवार युवक, शुरू कर दी हाथापाई, पुलिस ने लिया एक्शन

दारोगा अंकित बालियान दोपहर में अपने बूथ पर मौजूद थे, तभी एक सफारी गाड़ी वहां से हूटर बजाते हुए गुजरी. दारोगा ने चालक को रोका और हूटर बजाने का कारण पूछा. इसी बात पर गाड़ी में बैठे युवकों ने आपा खो दिया.

Advertisement
दारोगा की सांकेतिक फोटो दारोगा की सांकेतिक फोटो

आशीष श्रीवास्तव

  • लखनऊ ,
  • 14 मई 2025,
  • अपडेटेड 11:57 AM IST

लखनऊ के सरोजनीनगर थाना क्षेत्र स्थित अमौसी गांव में पुलिस बूथ पर तैनात बीट प्रभारी दारोगा अंकित बालियान को हूटर बजाने से मना करना भारी पड़ गया. सफारी गाड़ी में सवार दो युवकों ने ना सिर्फ दारोगा से बदसलूकी की बल्कि हाथापाई तक कर डाली. आरोपियों की पहचान शोभित कश्यप (निवासी गंगानगर) और शिवम रावत (निवासी अमौसी) के रूप में हुई है. फिलहाल, पुलिस ने दोनों को मौके पर ही हिरासत में लेकर वाहन को सीज कर दिया है. 

Advertisement

जानकारी के मुताबिक, दारोगा अंकित बालियान दोपहर में अपने बूथ पर मौजूद थे, तभी एक सफारी गाड़ी वहां से हूटर बजाते हुए गुजरी. दारोगा ने चालक को रोका और हूटर बजाने का कारण पूछा. इसी बात पर गाड़ी में बैठे युवकों ने आपा खो दिया. उन्होंने पहले गाली-गलौज की और फिर हाथापाई करने लगे, जिसमें दरोगा की वर्दी का पुलिस बैज तक टूट गया. 

दारोगा ने बताया कि आरोपी शोभित कश्यप कभी खुद को वकील बताने लगा, तो कभी पत्रकार और कभी किसान नेता. उसने दारोगा को कचहरी खींच ले जाने की धमकी दी और वर्दी उतरवाने की बात तक कह दी. मामले की गंभीरता को देखते हुए इंस्पेक्टर राजदेव राम प्रजापति दल-बल के साथ मौके पर पहुंचे और फिर दोनों युवकों को थाने ले जाया गया. 

पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ सरकारी कार्य में बाधा डालने, मारपीट, अभद्रता और धमकी देने जैसी गंभीर धाराओं में केस दर्ज कर लिया है. साथ ही, जिस सफारी गाड़ी से आरोपी आए थे, उसे भी सीज कर दिया गया है. 

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement