लड़की से बदसलूकी, बुजुर्ग की स्कूटी धकेली, राहगीरों पर फेंका पानी... लखनऊ में बारिश के बीच सड़कों पर हुड़दंग

Lucknow Rain: मूसलाधार बारिश के बाद लखनऊ पानी-पानी हो गया. इस बीच कुछ युवकों ने जमकर हुड़दंग मचाया. उन्होंने सड़क पर जमा पानी से राहगीरों को जबरन नहलाना शुरू कर दिया. हुड़दंगी आते-जाते लोगों को रोक-रोक कर उनपर गंदा पानी उड़ेल रहे थे. वो लड़कियों को भी छोड़ रहे थे.

Advertisement
लखनऊ: राहगीरों को परेशान करते हुड़दंगी लखनऊ: राहगीरों को परेशान करते हुड़दंगी

आशीष श्रीवास्तव

  • लखनऊ ,
  • 31 जुलाई 2024,
  • अपडेटेड 10:52 PM IST

कुछ घंटे की मूसलाधार बारिश के बाद लखनऊ पानी-पानी हो गया. गली-मोहल्लों से लेकर विधानसभा परिसर तक में जलभराव हो गया. इस बीच शहर के अंबेडकर पार्क के सामने कुछ युवकों ने जमकर हुड़दंग मचाया. उन्होंने सड़क पर जमा पानी से राहगीरों को जबरन नहलाना शुरू कर दिया. हुड़दंगी आते-जाते लोगों को रोक-रोक कर उनपर गंदा पानी उड़ेल रहे थे. इतना ही नहीं कई राहगीरों की बाइक और स्कूटी को पानी में गिरा दिया. पीड़ितों में बुजुर्ग व लड़कियां भी शामिल थीं. घटना का वीडियो सामने आने के बाद यूजर्स पुलिस से कार्रवाई की मांग कर रहे हैं. 

Advertisement

बारिश और जलभराव के बीच लखनऊ के ताज होटल के पास मौजूद पुल के नीचे हुड़दंगियों का कब्जा देखा गया. बाइक लेकर कई युवक स्टंट करते दिखे तो वहीं कुछ युवक लोगों के ऊपर पानी फेंकते देखे गए. इस दौरान कुछ लड़कियों से बदसलूकी भी की गई. 

इस बदलसलूकी के बीच जिस बाइक पर लड़का और लड़की बैठे थे, वो बाइक पानी में गिर गई. लेकिन फिर भी हुड़दंगी रुकने का नाम नहीं ले रहे थे. ऐसा ही एक बुजुर्ग के साथ हुआ, हुड़दंगियों ने उनकी बाइक बारिश के पानी में धकेल दी. वहीं, एक अन्य जगह हुड़दंगी आती-जाती कारों पर पानी उड़ेल रहे थे. 

बता दें कि लखनऊ में बुधवार (31 जुलाई) को मूसलाधार बारिश ने नगर निगम के तैयारियों की पोल खोलकर रख दी. बारिश के बाद यूपी की राजधानी पानी-पानी हो गई. इतना ही नहीं मॉनसून सत्र के दौरान यूपी विधानसभा में भी पानी घुस गया. विधानसभा के ग्राउंड फ्लोर और बेसमेंट में पानी भर गया. इससे विधायकों/नेताओं/स्टाफ को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा. 

Advertisement

वहीं, लखनऊ शहर और विधानसभा के बेसमेंट में भरे पानी को लेकर समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव शिवपाल सिंह यादव ने यूपी सरकार पर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि एक मूसलाधार बारिश में ये हाल है तो बाकी प्रदेश भगवान भरोसे है. सबसे ज्यादा बजट की जरूरत तो उत्तर प्रदेश की विधानसभा को है.

गौरतलब है कि लखनऊ के हजरतगंज इलाके में भी भारी बारिश की वजह से सड़कें जलमग्न हो गईं. सड़कों पर पानी का सैलाब दिखाई दिया. घुटनों-घुटनों तक पानी भर गया. लोगों को आने-जाने में काफी दिक्कतें हुईं. यहां तक कि लोगों के घरों में भी पानी घुस गया. शहर के कई हिस्सों में ऐसे ही हालात थे. 

---- समाप्त ----

TOPICS:
Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement