लखनऊ: मलिहाबाद में धारदार हथियार से युवक पर जानलेवा अटैक, इलाके में भारी पुलिस बल तैनात

लखनऊ के मलीहाबाद इलाके में उस वक्त सनसनी फैल गई, जब एक युवक पर चापड़ से जानलेवा हमला कर दिया गया. आरोप है कि हमलावर ने एक अन्य युवक को भी घायल कर दिया. गंभीर हालत में युवक को लखनऊ के ट्रामा सेंटर में भर्ती कराया गया है. घटना के बाद इलाके में तनाव को देखते हुए भारी पुलिस बल और पीएसी की तैनाती कर दी गई है.

Advertisement
इलाके में भारी पुलिस बल तैनात. (Representational image) इलाके में भारी पुलिस बल तैनात. (Representational image)

आशीष श्रीवास्तव

  • लखनऊ,
  • 09 अप्रैल 2025,
  • अपडेटेड 2:09 PM IST

उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ के मलीहाबाद में एक सनसनीखेज मामला सामने आया है. यहां एक युवक पर चापड़ (धारदार हथियार) से हमला कर दिया गया. इससे युवक गंभीर रूप से घायल हो गया. उसे इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है. घटना के बाद इलाके में भारी पुलिस बल तैनात किया गया है. पुलिस इस पूरे मामले की जांच में जुटी है.

Advertisement

जानकारी के अनुसार, जिस आरोपी ने युवक पर धारदार हथियार से हमला किया, उसका नाम सलमान बताया जा रहा है. वहीं घायल युवक की पहचान प्रियांशु गौतम के रूप में हुई है. सलमान ने प्रियांशु गौतम की की गर्दन पर जानलेवा हमला किया. प्रियांशु गंभीर रूप से घायल है, उसे ट्रामा सेंटर रेफर किया गया है, जहां हालत नाजुक बनी हुई है.

यह भी पढ़ें: बिहार के औरंगाबाद में दो युवकों पर हमला, एक का प्राइवेट पार्ट काटने की कोशिश, 1 गिरफ्तार

प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, हमलावर सलमान ने प्रियांशु पर अचानक वार किया. इतना ही नहीं, उसने एक अन्य युवक को भी निशाना बनाने की कोशिश की, जिससे इलाके में दहशत फैल गई. दूसरा युवक भी घायल हुआ है. आसपास के लोगों ने घटना की जानकारी पुलिस को दी. सूचना मिलते ही पुलिस टीम मौके पर पहुंची और जायजा लिया. पुलिस ने घायल युवक को तुरंत इलाज के लिए अस्पताल पहुंचाया. घटना के बाद मौके पर भारी पुलिस बल और पीएसी की तैनाती कर दी गई है, क्योंकि यह दो समुदायों के बीच का मामला है.

Advertisement

स्थानीय लोगों में घटना को लेकर नाराजगी है, वहीं पुलिस प्रशासन पूरी स्थिति पर नजर बनाए हुए है. घटना की गंभीरता को देखते हुए उच्च अधिकारियों ने मलीहाबाद थाने का दौरा किया और मामले की तफ्तीश शुरू कर दी है. पुलिस यह भी जांच कर रही है कि हमले के पीछे कोई पुरानी रंजिश है या फिर यह किसी विवाद का हिस्सा है. इलाके में पुलिस पूरी तरह से मुस्तैद है.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement