लखनऊ में KGMU के खिलाफ जोरदार प्रदर्शन, VC का पुतला फूंका, निष्पक्ष जांच की मांग

लखनऊ के सुशांत गोल्फ सिटी चौराहे पर आम नागरिकों और चिकित्सकों ने KGMU प्रशासन के खिलाफ प्रदर्शन किया. आरोप लगाया गया कि गंभीर मामलों में निष्पक्ष कार्रवाई नहीं हो रही है. प्रदर्शन के दौरान वाइस चांसलर का पुतला फूंका गया और एसटीएफ जांच सहित कई मांगें रखी गईं.

Advertisement
लखनऊ में लव-जिहाद के खिलाफ प्रदर्शन (Photo: Screengrab) लखनऊ में लव-जिहाद के खिलाफ प्रदर्शन (Photo: Screengrab)

आशीष श्रीवास्तव

  • लखनऊ ,
  • 30 दिसंबर 2025,
  • अपडेटेड 7:19 PM IST

लखनऊ के सुशांत गोल्फ सिटी चौराहे पर आम नागरिकों और चिकित्सकों ने किंग जॉर्ज मेडिकल यूनिवर्सिटी के खिलाफ तीव्र विरोध प्रदर्शन किया. प्रदर्शन के दौरान विश्वविद्यालय की वाइस चांसलर का पुतला फूंका गया. इस दौरान इलाके में तनाव का माहौल बना रहा.

प्रदर्शनकारियों ने KGMU प्रशासन पर गंभीर आरोप लगाए. उनका कहना था कि कथित लव जिहाद, बलात्कार और महिला उत्पीड़न जैसे मामलों में निष्पक्ष कार्रवाई करने के बजाय आरोपियों को संरक्षण दिया जा रहा है. प्रदर्शनकारियों ने आरोप लगाया कि इन मामलों की जांच में लापरवाही बरती गई और कई शिकायतों को दबाने का प्रयास किया गया.

Advertisement

नागरिकों और चिकित्सकों ने किया विरोध प्रदर्शन

प्रदर्शन में शामिल लोगों का कहना था कि महिलाओं से जुड़े मामलों में प्रशासन की भूमिका संदिग्ध रही है. कई पुरानी शिकायतें फाइलों में दबा दी गईं और पीड़ितों को न्याय नहीं मिल पाया. इसी के विरोध में आम नागरिकों और चिकित्सकों ने एकजुट होकर सड़क पर उतरकर प्रदर्शन किया.

प्रदर्शनकारियों ने चेतावनी दी कि यदि उनकी मांगों पर जल्द ठोस और स्पष्ट कार्रवाई नहीं की गई तो आंदोलन को और तेज किया जाएगा. उन्होंने कहा कि यह प्रदर्शन केवल एक शुरुआत है और जरूरत पड़ी तो बड़े स्तर पर आंदोलन किया जाएगा.

प्रदर्शन के दौरान कई प्रमुख मांगें रखी गईं. इनमें कथित धर्मांतरण रैकेट की एसटीएफ से जांच कराए जाने की मांग प्रमुख रही. इसके साथ ही बलात्कार के आरोपी रमीज मालिक की तुरंत गिरफ्तारी की मांग की गई. प्रदर्शनकारियों ने यह भी कहा कि महिलाओं से जुड़े पुराने और दबे हुए मामलों की फाइलें दोबारा खोली जाएं और निष्पक्ष जांच कराई जाए.

Advertisement

आरोपी रमीज मालिक की गिरफ्तारी की मांग

इसके अलावा वाइस चांसलर से इस्तीफा लेने, कार्यालय में नियमविरुद्ध की गई नियुक्तियों को रद्द करने और पेंशन से जुड़ी अनियमितताओं पर कार्रवाई की भी मांग की गई. प्रदर्शनकारियों ने साफ किया कि जब तक इन मांगों पर कार्रवाई नहीं होती, तब तक विरोध जारी रहेगा.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement