लखनऊ में फर्जी जन्म-मृत्यु प्रमाण पत्र बनाने वाले गैंग के पांच बदमाश अरेस्ट, अब तक 1.40 लाख फर्जी सर्टिफिकेट कर चुके हैं जारी

लखनऊ में एसटीएफ ने फर्जी वेबसाइट और सॉफ्टवेयर के जरिए जन्म और मृत्यु प्रमाण पत्र बनाने वाले संगठित गिरोह का भंडाफोड़ किया. पांच आरोपी गिरफ्तार कर 1.40 लाख फर्जी जन्म प्रमाण पत्र और 2500 फर्जी मृत्यु प्रमाण पत्र बनाने का खुलासा हुआ. गिरोह हर फर्जी सर्टिफिकेट के 600 से 1000 रुपये लेता था. बड़ा डेटा, मोबाइल और कार जब्त की गई.

Advertisement
फर्जी जन्म-मृत्यु प्रमाण पत्र बनाने वाले 5 गिरफ्तार (Photo: Santosh/ITG) फर्जी जन्म-मृत्यु प्रमाण पत्र बनाने वाले 5 गिरफ्तार (Photo: Santosh/ITG)

संतोष शर्मा

  • लखनऊ ,
  • 31 अक्टूबर 2025,
  • अपडेटेड 4:23 PM IST

लखनऊ में फर्जी जन्म और मृत्यु प्रमाण पत्र बनाने वाले संगठित गिरोह का पर्दाफाश हुआ है. एसटीएफ ने कार्रवाई करते हुए इस गिरोह के पांच सदस्यों को गिरफ्तार किया है. गिरोह फर्जी वेबसाइट, पोर्टल और सॉफ्टवेयर के जरिए अवैध रूप से सर्टिफिकेट तैयार करता था.

गिरफ्तार आरोपियों में लाल बिहारी, रवि वर्मा, सोनू वर्मा, बंशराज वर्मा और सत्यरोहन शामिल हैं. एसटीएफ ने लाल बिहारी को दुबग्गा तिराहे से पकड़ा. पूछताछ में मिली जानकारी के आधार पर बाकी चार आरोपी गोंडा जिले के मोती नगर थाना क्षेत्र से पकड़े गए.

Advertisement

फर्जी जन्म और मृत्यु प्रमाण पत्र बनाने वालों भंडाफोड़

छापेमारी में पुलिस ने 14 आयुष्मान कार्ड, कई मोबाइल फोन, एटीएम कार्ड, 25 फर्जी जन्म प्रमाण पत्र, कई मृत्यु प्रमाण पत्र, हार्ड डिस्क, 27 हजार रुपये नकद और वेगनर कार बरामद की है. जांच में पता चला कि आरोपी Google, YouTube और आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस की मदद से वेबसाइट बनाते थे.

पुलिस ने पांच शातिर बदमाशों को किया गिरफ्तार 

वेबसाइट को यूसटेबल कंपनी से होस्ट और क्लाउड डेटाबेस से कनेक्ट कर फर्जी सर्टिफिकेट तैयार करते थे. आरोपियों ने अब तक 1,40,000 फर्जी जन्म प्रमाण पत्र और 2500 फर्जी मृत्यु प्रमाण पत्र बनाए हैं. इसके बदले में वे प्रति प्रमाण पत्र 600 से 1000 रुपये तक लेते थे. पुलिस ने मामला दर्ज कर आगे की जांच शुरू कर दी है.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement