लामार्टिनियर कॉलेज में चल रहा था खेल दिवस, अचानक ग्राउंड पर हेलीकॉप्टर की इमरजेंसी लैंडिंग से मचा हड़कंप

लखनऊ में बुधवार को 139वां खेल दिवस चल रहा था. इस दौरान अचानक लामार्टिनियर कॉलेज ग्राउंड में हेलीकॉप्टर की इमरजेंसी लैंडिंग हुई. हेलीकॉप्टर के पंखों की तेज हवा से खेल के मैदान में लगे झंडे और शामियाने उखड़ गये और मौके पर हड़कंप मच गया.

Advertisement
प्रतीकात्मक तस्वीर. प्रतीकात्मक तस्वीर.

सत्यम मिश्रा

  • लखनऊ,
  • 23 नवंबर 2023,
  • अपडेटेड 9:29 AM IST

उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ के सबसे प्रतिष्ठित मिशनरी विद्यालयों में से एक लामार्टिनियर कॉलेज में बुधवार को 139वां जूनियर स्कूल खेल दिवस कार्यक्रम हो रहा था. इसी बीच अचानक वहां एक हेलीकॉप्टर अचानक पोलो ग्राउंड में आ पहुंचा. बिना पूर्व सूचना के अचानक कार्यक्रम के बीच हेलीकॉप्टर की इमरजेंसी लैंडिंग से ग्राउंड पर लगी स्क्रीन, खंभे, झंडे, छतरियां और शामियाने उखड़ गए.

Advertisement

वहां पोलो ग्राउंड पर खड़े घोड़े और ड्रेसेज का कौशल दिखा रहे छात्र और दर्शकों की आंखें धूल के गुबार से भर गईं. यह देखते ही खेल का मैदान अचानक भयावह चीखों से गूंज उठा. इसका एक वीडियो सोशल मीडिया पर भी वायरल हो गया. घटना को लेकर लामार्टिनियर के प्रिंसिपल सी. मैकफारलैंड ने आक्रोश जताते हुए इस पूरे मामले पर सिविल एविएशन विभाग से शिकायत की है.

लामार्टिनियर कॉलेज के प्रिंसिपल सी. मैकफारलैंड ने बताया कि दोपहर के समय वीटी-यूपीएल पहचान वाला एक हेलीकॉप्टर लामार्टिनियर कॉलेज पोलो ग्राउंड पर बने हेलीपैड पर उतारा गया. हेलीकॉप्टर को वहां उतारने की पूर्व में कोई सूचना नहीं दी गई. हेलीकॉप्टर के उतरने के समय विद्यालय ग्राउंड में जूनियर स्कूल खेल दिवस का आयोजन हो रहा था. प्रिंसिपल ने आक्रोश व्यक्त करते हुए कहा कि यह पहली बार नहीं है, जब ऐसी घटना हुई है. उन्होंने बताया कि मुख्यमंत्री के उपयोग के लिए खेल के मैदान के एक हिस्से का उपयोग हेलीपैड के लिए किया गया है. कॉलेज प्रबंधन ने भारत के राष्ट्रपति, प्रधानमंत्री के लिए उस अनुमति को आगे बढ़ाया है. अन्य राजनीतिक पदाधिकारियों के लिए यह व्यवस्था नहीं है.

Advertisement

प्रिंसिपल ने कहा कि लगातार इसका उल्लंघन किया जा रहा है. कॉलेज को कभी भी लैंडिंग या टेक ऑफ की कोई सूचना नहीं दी जा रही है. उन्होंने कहा कि नागरिक उड्डयन महानिदेशालय और वायु सुरक्षा निदेशालय में शिकायतें दर्ज की गई हैं. उन्होंने प्रबंध समिति को भी सूचित कर आगे के निर्देश जारी करने के लिए अनुरोध किया है.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement