लखनऊ के आरटीओ कार्यालय में दलालों की लगातार शिकायतें मिल रही थीं. इसी क्रम में मंगलवार को डीएम सूर्यपाल गंगवार ने आरटीओ कार्यालय में अचानक छापेमारी की. हालांकि, डीएम के कार्यालय पहुंचते ही दलाल फरार हो गए, जिससे कार्यालय में हड़कंप मच गया.
आरटीओ कार्यालय में दलालों के खिलाफ हो रही इस छापेमार कार्रवाई के दौरान ज्वॉइंट पुलिस कमिश्नर अमित वर्मा भी मौजूद थे. छापेमारी के बाद डीएम ने आरटीओ अफसरों को दलालों पर सख्त कार्रवाई के निर्देश दिए हैं.
यह भी पढ़ें: लखनऊ हत्याकांड: कहां छिपा है पत्नी और 4 बेटियों का कातिल बदरुद्दीन? हफ्ते भर बाद भी फरार, पुलिस ने पड़ोसियों को उठाया
डीएम ने कहा कि कार्यालय में किसी भी तरह के दलालों को प्रवेश न दिया जाए. अगर कोई दलाल कार्यालय में प्रवेश करें तो उसके खिलाफ कार्रवाई करें. साथ ही इसकी सूचना डीएम कार्यालय और पुलिस विभाग को भी दें. डीएम कार्यालय और पुलिस विभाग की तरफ से ऐसे दलालों को जेल भेजा जाएगा.
यह भी पढ़ें: लखनऊ समेत UP में ठंड के साथ कोहरे का डबल अटैक, देखिए ग्राउंड रिपोर्ट
आपको बता दें कि उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ ही नहीं बल्कि अन्य जिलों के आरटीओ कार्यालयों में दलालों का बोलबाला है. दलालों की वजह से आम लोगों को दिक्कतों का सामना करना पड़ता है. क्योंकि दलाल पैसे लेकर अपने लोगों का काम पहले कराते हैं.
समर्थ श्रीवास्तव