लखनऊ में पूर्व सांसद धनंजय सिंह और ब्लॉक प्रमुख विनय सिंह पर FIR, जानें पूरा मामला

लखनऊ के सुशांत गोल्फ सिटी थाने में पूर्व सांसद धनंजय सिंह, जौनपुर के ब्लॉक प्रमुख विनय सिंह और उसके सरकारी गनर पर एफआईआर दर्ज हुई है. मामला स्वस्तिका सिटी में 20 फीट रास्ते पर दीवार खड़ी करने और धमकी देने से जुड़ा है. कॉलोनी के लोगों की शिकायत पर कार्रवाई हुई है.

Advertisement
पूर्व सांसद धनंजय सिंह के खिलाफ FIR दर्ज (Photo: ITG) पूर्व सांसद धनंजय सिंह के खिलाफ FIR दर्ज (Photo: ITG)

संतोष शर्मा

  • लखनऊ,
  • 30 दिसंबर 2025,
  • अपडेटेड 9:05 PM IST

लखनऊ में पूर्व सांसद धनंजय सिंह के खिलाफ एफआईआर दर्ज होने से राजनीतिक हलकों में हलचल मच गई है. यह एफआईआर सुशांत गोल्फ सिटी थाने में दर्ज की गई है. धनंजय सिंह के साथ जौनपुर के ब्लॉक प्रमुख विनय सिंह और उसके सरकारी गनर को भी इस मामले में नामजद किया गया है.

मामला सुशांत गोल्फ सिटी थाना क्षेत्र स्थित स्वस्तिका सिटी कॉलोनी का है, जहां धनंजय सिंह रहते हैं. आरोप है कि कॉलोनी के अंदर करीब 20 फीट चौड़े रास्ते पर कब्जा कर दीवार खड़ी की गई. इसी बात को लेकर कॉलोनी के निवासियों और आरोपियों के बीच विवाद हुआ था.

Advertisement

धनंजय सिंह के खिलाफ एफआईआर दर्ज

विवाद के बाद स्वस्तिका सिटी के नागरिकों ने पुलिस कमिश्नर से शिकायत की थी. शिकायत के बाद मामले को गंभीरता से लिया गया. इसी प्रकरण में सुशांत गोल्फ सिटी थाने के इंस्पेक्टर उपेंद्र सिंह को पुलिस कमिश्नर ने लाइन हाजिर कर दिया था.

कौशल तिवारी की तहरीर पर सुशांत गोल्फ सिटी थाने में एफआईआर दर्ज की गई है. एफआईआर के अनुसार धनंजय सिंह के करीबी ब्लॉक प्रमुख विनय सिंह खुद को धनंजय सिंह का रिश्तेदार बताकर कॉलोनी के लोगों को डराता धमकाता था. आरोप है कि घटना के समय विनय सिंह फोन पर धनंजय सिंह से भी धमकी दिलवा रहा था.

पुलिस ने निष्पक्ष जांच का भरोसा दिलाया

एफआईआर में यह भी दर्ज है कि विनय सिंह ने कहा था कि जिसे चाहूंगा जान से मरवा दूंगा. कॉलोनी के लोग, खासकर महिलाएं और बच्चे इस घटना से डरे और सहमे हुए हैं. शिकायत में यह भी कहा गया है कि आरोपी कॉलोनी की महिलाओं पर छीटाकशी करते थे. पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. अधिकारियों का कहना है कि सभी आरोपों की निष्पक्ष जांच की जाएगी और साक्ष्यों के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement