उत्तर प्रदेश में लखनऊ के बक्शी का तालाब थाना क्षेत्र में तैनात एक सिपाही की पत्नी ने रविवार को आत्महत्या कर ली. घटना मामपुर बाना गांव की है. यहां बीकेटी थाने में तैनात सिपाही अनुराग सिंह की 25 साल की पत्नी सौम्या कश्यप ने अपने कमरे में पंखे से दुपट्टे के सहारे फांसी लगाकर जान दे दी.
इस सनसनीखेज मामले में आत्महत्या से पहले सौम्या ने इंस्टाग्राम पर वीडियो पोस्ट किया, जो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. वीडियो में सौम्या ने अपने पति अनुराग और ससुराल पक्ष पर गंभीर आरोप लगाए हैं. सौम्या का कहना है कि उसका मानसिक उत्पीड़न किया जा रहा था और उसके पति के परिजन अनुराग की दूसरी शादी कराना चाहते थे. इतना ही नहीं, उसने यह भी आरोप लगाया कि उसका जेठ उसे जान से मारने की धमकी दे चुका है.
प्रेम विवाह के बाद से था विवाद
वायरल वीडियो में सौम्या ने बताया कि उसकी शादी सिपाही अनुराग सिंह से प्रेम प्रसंग के चलते मंदिर में हुई थी. लेकिन शादी के बाद से ही उसे ससुराल में प्रताड़ित किया जा रहा था. वीडियो में वह अधिकारियों से मदद की गुहार भी लगाती दिख रही है. उसने अपने पति और उसके परिजनों पर मारपीट करने और मानसिक उत्पीड़न का आरोप लगाया.
पुलिस और फॉरेंसिक टीम मौके पर पहुंची
इंस्टाग्राम वीडियो सामने आने के तुरंत बाद बीकेटी पुलिस हरकत में आई और फॉरेंसिक टीम के साथ मौके पर पहुंचकर छानबीन शुरू की. सौम्या और अनुराग मामपुर बाना गांव में लालता सिंह के मकान में किराए पर रहते थे. पुलिस ने बताया कि परिजनों को सूचना दे दी गई है और वे मैनपुरी से लखनऊ के लिए रवाना हो चुके हैं.
एडीसीपी जीतेंद्र कुमार दुबे ने बताया कि 27 जुलाई 2025 को सूचना प्राप्त हुई कि मामपुर बाना गांव में निवास कर रही महिला सौम्या कश्यप ने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो अपलोड कर आत्महत्या कर ली है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट और तहरीर के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी. फिलहाल पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मामले की जांच की जा रही है. पुलिस का कहना है कि पीड़िता के परिजनों की ओर से तहरीर मिलने के बाद विधिक कार्रवाई की जाएगी.
अंकित मिश्रा