लखनऊ में चलती कार से युवक का खतरनाक स्टंट, गाड़ी पर लिखा पुलिस, वीडियो वायरल

लखनऊ के काकोरी रोड पर एक युवक ने चलती कार से बाहर निकलकर खतरनाक स्टंट किया. वायरल वीडियो में जिस कार का इस्तेमाल हुआ, उस पर पुलिस का लोगो लगा है. इस वीडियो ने सोशल मीडिया पर लोगों में गुस्सा पैदा कर दिया है. पुलिस वाहन जैसी कार से स्टंट होने से सवाल उठ रहे हैं कि यह गाड़ी किसकी है और कार्रवाई कब होगी.

Advertisement
चलती कार से स्टंट करता युवक चलती कार से स्टंट करता युवक

अंकित मिश्रा

  • लखनऊ ,
  • 30 जून 2025,
  • अपडेटेड 8:26 PM IST

राजधानी लखनऊ के काकोरी रोड से एक चौंकाने वाला वीडियो सामने आया है. वायरल वीडियो में एक युवक चलती कार से बाहर निकलकर स्टंट करता नजर आ रहा है. यह स्टंट न सिर्फ खतरनाक था, बल्कि सड़क पर चल रहे अन्य लोगों की जान भी जोखिम में डाल रहा था.

सबसे हैरान करने वाली बात यह है कि जिस गाड़ी से यह स्टंट किया गया, उस पर पुलिस का लोगो साफ नजर आ रहा है. इस बात ने पूरे मामले को और भी गंभीर बना दिया है. वीडियो में युवक गाड़ी की खिड़की से बाहर निकलकर सड़क की ओर झुकता है और जोखिमभरा स्टंट करता है.

Advertisement

चलती कार से युवक किया स्टंट

वीडियो वायरल होने के बाद सोशल मीडिया पर लोगों ने इस हरकत की तीखी आलोचना की है. कई लोगों ने सवाल उठाए हैं कि अगर यह वाकई पुलिस की गाड़ी है तो उसमें बैठा युवक कौन है और उसे यह छूट कैसे मिली.

इस घटना ने लखनऊ पुलिस की कार्यशैली पर भी सवाल खड़े कर दिए हैं. अब तक यह स्पष्ट नहीं हो पाया है कि यह वाहन पुलिस विभाग से जुड़ा है या फिर फर्जी तरीके से उस पर 'पुलिस' का लोगो लगाया गया है.

घटना का सीसीटीवी वायरल 

पुलिस अधिकारियों का कहना है कि वायरल वीडियो की जांच की जा रही है और वाहन की पहचान के प्रयास किए जा रहे हैं. यदि गाड़ी पर पुलिस का लोगो गलत तरीके से लगा है तो उस पर कार्रवाई की जाएगी.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement