राजधानी लखनऊ के काकोरी रोड से एक चौंकाने वाला वीडियो सामने आया है. वायरल वीडियो में एक युवक चलती कार से बाहर निकलकर स्टंट करता नजर आ रहा है. यह स्टंट न सिर्फ खतरनाक था, बल्कि सड़क पर चल रहे अन्य लोगों की जान भी जोखिम में डाल रहा था.
सबसे हैरान करने वाली बात यह है कि जिस गाड़ी से यह स्टंट किया गया, उस पर पुलिस का लोगो साफ नजर आ रहा है. इस बात ने पूरे मामले को और भी गंभीर बना दिया है. वीडियो में युवक गाड़ी की खिड़की से बाहर निकलकर सड़क की ओर झुकता है और जोखिमभरा स्टंट करता है.
चलती कार से युवक किया स्टंट
वीडियो वायरल होने के बाद सोशल मीडिया पर लोगों ने इस हरकत की तीखी आलोचना की है. कई लोगों ने सवाल उठाए हैं कि अगर यह वाकई पुलिस की गाड़ी है तो उसमें बैठा युवक कौन है और उसे यह छूट कैसे मिली.
इस घटना ने लखनऊ पुलिस की कार्यशैली पर भी सवाल खड़े कर दिए हैं. अब तक यह स्पष्ट नहीं हो पाया है कि यह वाहन पुलिस विभाग से जुड़ा है या फिर फर्जी तरीके से उस पर 'पुलिस' का लोगो लगाया गया है.
घटना का सीसीटीवी वायरल
पुलिस अधिकारियों का कहना है कि वायरल वीडियो की जांच की जा रही है और वाहन की पहचान के प्रयास किए जा रहे हैं. यदि गाड़ी पर पुलिस का लोगो गलत तरीके से लगा है तो उस पर कार्रवाई की जाएगी.
अंकित मिश्रा