'15 करोड़ का घाटा, बीमार बेटी के लिए दवा के पैसे तक नहीं बचे', लखनऊ के कारोबारी ने लाइव आकर खुद को मार ली गोली

विकास नगर निवासी कारोबारी शहबाज ने फेसबुक लाइव करते हुए खुद की जिंदगी खत्म करने का ऐलान किया था. लाइव वीडियो में उसने बताया कि वह अपनी मधुमेह से पीड़ित बेटी के लिए इंसुलिन तक नहीं खरीद पा रहा था. 

Advertisement
मृतक कारोबारी शहबाज मृतक कारोबारी शहबाज

अंकित मिश्रा

  • लखनऊ ,
  • 10 जुलाई 2025,
  • अपडेटेड 5:55 PM IST

लखनऊ के टेढ़ी पुलिया इलाके में एक रियल एस्टेट कारोबारी ने खुद को गोली मारकर आत्महत्या कर ली. विकास नगर निवासी शहबाज ने फेसबुक लाइव करते हुए खुद की जिंदगी खत्म करने का ऐलान किया था. लाइव वीडियो में उसने बताया कि वह अपनी मधुमेह से पीड़ित बेटी के लिए इंसुलिन तक नहीं खरीद पा रहा था. 

लाइव में शहबाज ने 15 करोड़ रुपये के घाटे का ज़िक्र किया और आरोप लगाया कि उनके एक पार्टनर ने उन्हें मानसिक रूप से इतना परेशान किया कि अब जीने की ताकत नहीं बची. शहबाज ने कहा- पिछले ढाई साल से डिप्रेशन में हूं आर्थिक निर्णय गलत होते गए, कुछ लोगों ने साथ नहीं दिया अब ये प्रेशर बर्दाश्त नहीं होता. फिर, लाइव के करीब 15 मिनट बाद, शहबाज ने अपने गार्ड चोखेलाल की लाइसेंसी 12 बोर की बंदूक से खुद को गोली मार ली. 

Advertisement
रोते-बिलखते परिजन

चौंकाने वाली बात ये रही कि फेसबुक लाइव में शहबाज ने देश के राजनेताओं, बिजनेसमैनों, फिल्मी हस्तियों आदि के नाम लेकर मदद की गुहार लगाई. शहबाज ने कहा- मेरे ऊपर 15 करोड़ का कर्ज हो गया है, कृपया मेरे परिवार को 25 से 30 करोड़ रुपये दे दीजिए. ये पूरा वाकया बीते दिन टेढ़ी पुलिया स्थित सैनिक प्लाज़ा में उनके ऑफिस के अंदर हुआ. 

मृतक के भाई शहनवाज ने जब फेसबुक लाइव देखा तो तुरंत गार्ड को फोन किया लेकिन तब तक बहुत देर हो चुकी थी. घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची, शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया और फॉरेंसिक टीम ने जांच शुरू कर दी. 

फिलहाल, डीसीपी गोपाल कृष्ण चौधरी द्वारा बताया गया कि मामले की हर एंगल से जांच की जा रही है. मानसिक दबाव, आर्थिक घाटा और साझेदार की भूमिका- सभी बिंदुओं को ध्यान में रखते हुए आगे की कार्रवाई की जाएगी. पुलिस परिवार, सहयोगियों और कारोबारी संपर्कों से भी पूछताछ कर रही है ताकि पूरी सच्चाई सामने लाई जा सके.  

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement