लखनऊ के तीन स्टेशनों पर बम की खबर से हड़कंप, जांच में निकली अफवाह

रविवार को लखनऊ में तीन स्टेशनों पर बम की झूठी अफवाह से हड़कंप मच गया. हालांकि, जब घटनास्थल पर बम निरोधक विशेषज्ञों और डॉग स्क्वॉड की टीमों ने जांच किया तो खबर फर्जी निकली. फिलहाल पुलिस झूठी अफवाह फैलाने वाले आरोपी की तलाश कर रही है.

Advertisement
सांकेतिक तस्वीर सांकेतिक तस्वीर

aajtak.in

  • लखनऊ,
  • 08 दिसंबर 2024,
  • अपडेटेड 5:36 PM IST

लखनऊ के तीन स्टेशनों पर बम की झूठी अफवाह से रविवार को हड़कंप मच गया. जानकारी के अनुसार रविवार सुबह एक अज्ञात व्यक्ति ने दावा किया कि लखनऊ के तीन प्रमुख यात्री स्टेशनों पर बम हैं. जिसके बाद पुलिस हरकत में आ गई. हालांकि, जांच में यह एक अफवाह निकली. 

एक न्यूज एजेंसी को जानकारी देते हुए अधिकारियों ने बताया कि डायल 112 आपातकालीन सेवा के माध्यम से सुबह करीब 8 बजे प्राप्त कॉल में हुसैनगंज मेट्रो स्टेशन, चारबाग रेलवे स्टेशन और आलमबाग बस स्टेशन पर बम होने की जानकारी दी गई थी. 

Advertisement

यह भी पढ़ें: लखनऊ बमकांड: 7 नामजद और 10 अज्ञात लोगों के खिलाफ FIR दर्ज

अफवाह फैलाने वाले के तलाश में जुटी पुलिस

सूचना के बाद पुलिस और सुरक्षा बलों को सतर्क कर दिया गया. वहीं, बम निरोधक विशेषज्ञों और डॉग स्क्वॉड की टीमों को घटनास्थल पर भेजा गया. अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त मनीषा सिंह ने कहा कि पुलिस टीमों ने बम निरोधक दस्ते के साथ मिलकर स्टेशनों की गहन तलाशी ली. लेकिन किसी भी जगह पर कोई संदिग्ध वस्तु या विस्फोटक नहीं मिला.

अधिकारियों ने कहा कि बम की धमकी एक अफवाह थी. घटनास्थल से कोई विस्फोटक या खतरनाक सामग्री नहीं मिली. पुलिस उस फोन नंबर का पता लगा रही है जिससे फर्जी कॉल की गई थी. साथ ही फर्जी कॉल करने वाले को गिरफ्तार करने के भी प्रयास किए जा रहे हैं. 

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement