‘...क्योंकि आप खुद कार्टून हैं’… यूपी विधानसभा में सत्ता पक्ष पर बरसते हुए क्यों बोले अखिलेश?

सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने लोकगायिका नेहा सिंह राठौर का समर्थन करते हुए कहा है कि जिसने गाया बनाया, पुलिस ने उस पर कार्रवाई कर दी. अखिलेश ने कहा कि लोग हमारी भी आलोचना करते हैं, हमने कभी कार्रवाई नहीं की. अखिलेश ने सदन में कहा कि सीएम रहते हुए मैंने खुद की कार्टून बुक लॉन्च की थी.

Advertisement
अखिलेश यादव. (File Photo) अखिलेश यादव. (File Photo)

अभिषेक मिश्रा

  • लखनऊ,
  • 23 फरवरी 2023,
  • अपडेटेड 4:28 PM IST

उत्तर प्रदेश विधानसभा की कार्यवाही के दौरान आज सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने लोकगायिका नेहा सिंह राठौर को मुद्दे को उठाया. उन्होंने कहा कि जिसने 'यूपी में का बा' गाना बनाया, आपने उस पर कार्रवाई कर दी. लोग हमारी भी आलोचना करते हैं, हमने कभी कार्रवाई नहीं की. अखिलेश ने कहा कि एक व्यक्ति था, जिसने कार्टून बनाया, उस पर कार्रवाई नहीं की, अब कार्टून का क्या कार्टून बनाया जाएगा.

Advertisement

नेता प्रतिपक्ष अखिलेश यादव ने कहा कि अभी कांग्रेस के नेता हवाई जहाज से जा रहे थे, आपकी पुलिस पहुंच गई. एक लोकगायिका ने 'का बा' गाना गाया, उसे आपकी पुलिस नोटिस दे रही है. अखिलेश ने कहा कि मैं ऐसा पहला मुख्यमंत्री था, जिसने खुद की कार्टून बुक लॉन्च की थी. आपका नहीं होगा, क्योंकि आप खुद कार्टून हैं.

मंगलवार रात यूपी पुलिस ने नेहा सिंह के घर जाकर दिया था नोटिस

बता दें कि 'यूपी में का बा' फेम लोक गायिका नेहा सिंह राठौर के घर जाकर यूपी पुलिस ने मंगलवार रात नोटिस थमाया था. इसमें उनके खिलाफ आरोप है कि उन्होंने 'का बा सीजन-2' वीडियो के जरिये समाज में वैमनस्य फैलाने का काम किया है. यह गाना हाल ही में उन्होंने कानपुर के अग्निकांड को मुद्दा बनाते हुए गाया था. इस नोटिस में उनसे सात सवाल किए गए हैं, जिनका स्पष्टीकरण तीन दिन में देने के लिए कहा गया है.

Advertisement

लोकगायिका को दिए गए नोटिस में कही गई थी ये बात

नोटिस में कहा गया है कि जवाब संतोषजनक नहीं होने पर आईपीसी और सीआरपीसी की धाराओं के तहत केस दर्ज किया जाएगा. मंगलवार शाम को नेहा सिंह राठौर ने अपने ट्विटर अकांउट और यू-ट्यूब चैनल पर इस नोटिस को दिए जाने का वीडियो शेयर किया.

वीडियो में नेहा सिंह पुलिसकर्मियों से कहती हुई नजर आ रही हैं कि 'कौन इतना परेशान करवा रहा है आपको?'. सवाल का जवाब देते हुए पुलिसकर्मी कहते हैं कि आप परेशान कर रही हैं, हम कहां परेशान कर रहे हैं'. फिर कुछ चर्चा करने के बाद नेहा सिंह राठौर पुलिसकर्मी के दिए नोटिस की कॉपी मिलने का साइन कर देती हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement