उत्तर प्रदेश में जबसे बीजेपी की सरकार आई है, तबसे कई शहरों और जिलों का नाम बदला जा चुका है. अब एक बीजेपी नेता ने मांग की है कि उसके लोकसभा क्षेत्र का नाम भी बदला जाए. कानपुर की मेयर रहीं सरला सिंह के बेटे जीत प्रताप सिंह ने इसको लेकर पीएम मोदी को चिट्ठी भी लिखी है.
बीजेपी नेता ने अपनी चिट्ठी में यूपी के अकबरपुर लोकसभा क्षेत्र का नाम बदलने का प्रस्ताव दिया है. उन्होंने अपनी चिट्ठी में कहा है कि अकबरपुर लोकसभा मुगल सम्राट अकबर के नाम पर है, जिसका नाम अब हनुमंतपुर लोकसभा क्षेत्र कर देना चाहिए. अकबरपुर लोकसभा सीट कानपुर देहात जिले में आती है, जिसमें कानपुर देहात की एक विधानसभा सीट, जबकि कानपुर शहर की चार विधानसभा सीटें शामिल हैं.
यूपी का मुरादाबाद होगा माधवनगर? धीरेंद्र शास्त्री ने शहर का नाम बदलने के गिनाए कारण
बीजेपी नेता ने दिए ये तर्क
जीत प्रताप सिंह ने प्रधानमंत्री मोदी को लिखी चिट्ठी में अकबरपुर का नाम बदलने की पीछे वजह भी बताई है. उन्होंने कहा कि इस लोकसभा क्षेत्र में कई प्रसिद्ध मंदिर भी आते हैं, जिसमें कुढ़नी स्थित हनुमान मंदिर, अकबरपुर स्थित काली मंदिर, महाराजपुर और मैथा स्थित बालाजी मंदिर आते हैं, जो कि बहुत ही प्रसिद्ध मंदिरों में हैं.
मीडिया से बात करते हुए बीजेपी नेता ने कहा कि कानपुर बुंदेलखंड क्षेत्र के अंतर्गत अकबरपुर लोकसंख्या 44 का नाम मुगल शासन से चला आ रहा है. जैसे मुख्यमंत्री द्वारा कई जिलों और शहरों का नाम बदलकर हिंदू शब्दों पर रखा गया है. उसी तरह अकबरपुर लोकसभा का नाम बदलकर हनुमंतपुर लोकसभा नाम रखा जाए.
इन शहरों और जिलों के बदले जा चुके हैं नाम
बता दें कि इससे पहले यूपी में इलाहाबाद का नाम बदलकर प्रयागराज, फैजाबाद का नाम बदलकर अयोध्या, मुगलसराय रेलवे जंक्शन का नाम बदलकर दीनदयाल उपाध्याय जंक्शन, झांसी स्टेशन का नाम बदलकर वीरांगना लक्ष्मीबाई, गोरखपुर के मुंडेरा बाजार का नाम बदलकर चौरी चौरा और देवरिया के तेलिया अफगान का नाम बदलकर तेलिया शुक्ल किया गया है. हालांकि ऐसा पहली बार है जब किसी लोकसभा क्षेत्र का नाम बदलने की मांग की गई है.
रंजय सिंह