UP: बस से उतरकर सड़क पार करते समय युवक को तेज रफ्तार कार ने कुचला, हुई मौत - CCTV

उत्तर प्रदेश के ललितपुर जिले में एक बड़ा हादसा हो गया. जहां बस से उतरकर सड़क पार कर रहे एक युवक को तेज रफ्तार कार ने टक्कर मार दी. जिससे उसकी मौत हो गई. यह घटना पास लगे सीसीटीवी में कैद हो गई.

Advertisement
ललितपुर में सड़क हादसे में युवक की मौत ललितपुर में सड़क हादसे में युवक की मौत

aajtak.in

  • ललितपुर,
  • 19 अप्रैल 2025,
  • अपडेटेड 9:04 AM IST

उत्तर प्रदेश के ललितपुर जिले में एक बड़ा हादसा हो गया. जहां बस से उतरकर सड़क पार करते समय एक युवक को कार ने जोरदार टक्कर मार दी. टक्कर इतनी जोरदार थी कि युवक कार के साथ कई फीट तक उड़ता हुआ चला गया. यह घटना CCTV कैमरे में कैद हो गयी. घटना कचनौदा बांध के पास की है.

बताया जा रहा है कि सदर कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत पाचौनी ग्राम निवासी संतोष रैकवार बस से अपने गांव लौटा था. तभी वह कचनौदा बांध के पास बस से उतरा और सड़क को पार करने लगा. इसी दौरान दूसरी तरफ से तेज रफ्तार गति से आ रही एक कार ने उसे जोरदार टक्कर मार दी. जिस टक्कर की वजह से संतोष हवा में उड़ता हुआ चला गया.

Advertisement

यह भी पढ़ें: कार पलटने से पति-पत्नी और पड़ोसी की मौत, सीट बेल्ट लगाने से बेटा बच गया; उज्जैन से ललितपुर लौट रहा था परिवार
 
गंभीर हालत में उसे जिला मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया. जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई. पुलिस ने बताया कि ललितपुर जिले के कचनौदा बांध में एक बड़ा हादसा हो गया. जहां एक गांव अपने गांव बस से आया था. बस से उतरकर वह सड़क पार कर रहा था. इसी दौरान दूसरे तरफ से आई तेज रफ्तार कार उसे टक्कर मारते हुए चली गई. जिससे उसकी मौत हो गई.
 
टक्कर मारने वाले वाहन की तलाश की जा रही है. इसके लिए सीसीटीवी की भी मदद ली जा रही है. जांच के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी. वहीं, युवक के शव को पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया गया है. 

Advertisement

(इनपुट- मनीष सोनी)

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement