उत्तर प्रदेश के ललितपुर जिला कारागार में बड़ी लापरवाही सामने आई है. पूर्व सांसद और बंदी रिजवान जहीर की बैरक से प्रतिबंधित सामान मिलने के बाद जेल अधीक्षक मुकेश कुमार को सस्पेंड कर दिया गया है. 31 मई 2025 को सचिव, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण ने जेल का निरीक्षण किया था.
इस दौरान प्रशासनिक आधार पर बैरक की तलाशी कराई गई. तलाशी में रिजवान जहीर के पास से डनलप का गद्दा, तकिया, बैटरी से चलने वाला पंखा, देशी घी, अचार, टिफिन, तेल, साबुन, शैम्पू और क्रीम जैसी कई सामग्री बरामद हुई. इसके अलावा उनके पास से ₹7500 की नकद राशि भी मिली.
जेल अधीक्षक मुकेश कुमार को सस्पेंड
इन सभी सामानों को जेल नियमों के खिलाफ माना गया. डीआईजी जेल की जांच रिपोर्ट के बाद शासन ने जेल अधीक्षक मुकेश कुमार को प्रथम दृष्टया दोषी मानते हुए तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया. साथ ही उनके खिलाफ अनुशासनिक कार्रवाई भी शुरू कर दी गई है.
बैरक से प्रतिबंधित सामान मिलने के बाद एक्शन
इससे पहले जेल में तैनात जेलर और डिप्टी जेलर पर भी कार्रवाई की गई थी. अब जेल अधीक्षक पर कार्रवाई से जेल प्रशासन में हड़कंप मच गया है. प्रशासन का कहना है कि जेलों में बंदियों को विशेष सुविधा देना या नियमों के खिलाफ कोई सामग्री रखना गंभीर लापरवाही मानी जाती है और इस तरह की घटनाओं पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी.
संतोष शर्मा