मुहर्रम के जुलूस से पहले जोश में खोया होश,  पुलिस के सामने लहराई तलवार, चार गिरफ्तार

लखीमपुर खीरी में मुहर्रम से पहले निकाले गए छठी के जुलूस में युवकों ने पुलिस की मौजूदगी में नंगी तलवारें लहराईं, जिसका वीडियो वायरल हुआ. पुलिस ने चार आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है.

Advertisement
मुहर्रम के जुलूस से पहले पुलिस के सामने लहराई तलवार मुहर्रम के जुलूस से पहले पुलिस के सामने लहराई तलवार

अभिषेक वर्मा

  • लखीमपुर,
  • 04 जुलाई 2025,
  • अपडेटेड 12:47 PM IST

उत्तर प्रदेश के लखीमपुर खीसी में मुहर्रम से पहले निकलने वाले छठी के जुलूस में कई युवकों द्वारा खुली तलवारें लहराने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. बताया जाता है कि फरधान थाना क्षेत्र के अग्गरबुजुर्ग गांव में बीती रात मुहर्रम से पहले गांव के युवकों ने एक जुलूस निकाला था. उसी जुलूस में गांव के ही कुछ युवकों ने पुलिस की मजूदगी में नंगी तलवारें लहराना शुरू कर दिया. 

Advertisement

इस दौरान मौके पर ही मौजूद लोगों ने इसका वीडियो बना लिया और उसे सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया. सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो का संज्ञान लेते हुए लखीमपुर खीरी जिले की फरधान पुलिस ने मुहर्रम से पहले निकलने वाले छठी के जुलूस में नंगी तलवारें लहराने वाले चारों आरोपी युवकों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है.

बता दें कि मुहर्रम के जुलूस में जोश के चलते कई बार हादसे हो जाते हैं. अभी एक सप्ताह पहले ही बिहार का सासाराम में मुहर्रम जुलूस निकालने के दौरान ताजिया 18000 बिजली के करंट की चपेट में आ गया. जिससे लगभग 10 लोग घायल हो गए और एक व्यक्ति की मौत हो गई.

घटना के बाद आक्रोशित लोगों ने डेहरी-रोहतास मुख्य मार्ग को जाम कर सड़क पर आगजनी की. इनका आरोप था कि यह घटना पूरी तरह बिजली विभाग की लापरवाही का नतीजा है. क्योंकि जुलूस की पूर्व सूचना विभाग को पहले ही दे दी गई थी, इसके बावजूद भी बिजली सप्लाई जारी रखी गई. 

Advertisement

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement