KGMU धर्मांतरण केस: पीड़िता ने सीएम योगी से की मुलाकात, सख्त कार्रवाई का मिला भरोसा

केजीएमयू धर्मांतरण और शोषण मामले में पीड़िता डॉक्टर ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मुलाकात की. सीएम ने सख्त कार्रवाई का आश्वासन दिया. आरोपी डॉक्टर रमीज उद्दीन नायक फरार है. केजीएमयू ने उसे निलंबित कर दिया है और पुलिस व विश्वविद्यालय स्तर पर जांच जारी है.

Advertisement
यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Photo: ITG) यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Photo: ITG)

आशीष श्रीवास्तव

  • लखनऊ,
  • 31 दिसंबर 2025,
  • अपडेटेड 7:26 PM IST

लखनऊ स्थित किंग जॉर्ज मेडिकल यूनिवर्सिटी के धर्मांतरण और शोषण मामले में पीड़िता डॉक्टर ने उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मुलाकात की. पीड़िता अपने पिता के साथ 5 कालिदास मार्ग स्थित मुख्यमंत्री आवास पहुंची और पूरे मामले की जानकारी दी. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने पीड़िता की बात गंभीरता से सुनी और मामले में कठोर कार्रवाई का भरोसा दिलाया.

मुख्यमंत्री ने कहा कि इस प्रकरण में जो भी दोषी है, उसके खिलाफ सख्त कदम उठाए जाएंगे. उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि आरोपी के साथ यदि अन्य लोग शामिल पाए गए तो उन सभी पर भी कड़ी कार्रवाई की जाएगी. मुख्यमंत्री ने प्रशासन और पुलिस अधिकारियों को मामले की गहन जांच करने के निर्देश दिए.

Advertisement

पीड़िता ने CM योगी से की मुलाकात

यह मामला केजीएमयू के एमडी पैथोलॉजी विभाग से जुड़ा है. आरोपी डॉक्टर रमीज उद्दीन नायक पर आरोप है कि उसने शादी का झांसा देकर पीड़िता का शारीरिक शोषण किया, धर्म परिवर्तन के लिए दबाव बनाया और निजी फोटो व वीडियो के जरिए ब्लैकमेल किया. पीड़िता का आरोप है कि आरोपी पहले से शादीशुदा था और यह बात उसने छिपाई.

एफआईआर के अनुसार पीड़िता सितंबर महीने में गर्भवती हुई थी और आरोपी ने उस पर जबरन गर्भपात का दबाव बनाया. मानसिक उत्पीड़न और धमकियों से परेशान होकर पीड़िता ने 17 दिसंबर को नींद की गोलियां खाकर आत्महत्या का प्रयास किया. समय रहते दोस्तों ने उसे ट्रॉमा सेंटर पहुंचाया, जहां उसकी जान बचाई जा सकी.

मामले के सामने आने के बाद केजीएमयू प्रशासन ने आरोपी डॉक्टर को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है और परिसर में प्रवेश पर रोक लगा दी गई है. विश्वविद्यालय की विशाखा कमेटी मामले की जांच कर रही है. इसके साथ ही एक औपचारिक जांच समिति गठित की जा रही है, जिसमें वरिष्ठ फैकल्टी और प्रशासनिक अधिकारी शामिल होंगे.

Advertisement

आरोपी के खिलाफ होगा सख्त एक्शन

लखनऊ के चौक थाने में दर्ज एफआईआर के बाद पुलिस आरोपी की तलाश कर रही है. पुलिस उत्तराखंड सहित तीन राज्यों में उसकी खोज कर रही है. आरोपी फिलहाल फरार बताया जा रहा है. खुफिया एजेंसियां भी मामले की संवेदनशीलता को देखते हुए जांच में सक्रिय हैं.
 

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement