'अखिलेश यादव एंड कंपनी का भविष्य अंधकारमय', सपा प्रमुख पर डिप्टी CM केशव प्रसाद का तंज

सपा मुखिया पर तंज कसते हुए डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने कहा कि यूपी की राजनीति में अखिलेश यादव एंड कंपनी का भविष्य अंधकारमय हो चुका है. उन्होंने कहा कि 2027 में 2017 दोहराएगी और तीसरी बार प्रचंड बहुमत से सरकार बनाएगी.

Advertisement
अखिलेश यादव और केशव प्रसाद मौर्य (फाइल फोटो) अखिलेश यादव और केशव प्रसाद मौर्य (फाइल फोटो)

aajtak.in

  • लखनऊ,
  • 27 अक्टूबर 2024,
  • अपडेटेड 2:02 PM IST

उत्तर प्रदेश की नौ विधानसभा सीटों पर उपचुनाव होना है. इन सीटों पर सपा-बीजेपी और बीएसपी आमने-सामने हैं, जबकि कांग्रेस ने समाजवादी पार्टी को ही अपना समर्थन दिया है. इस बीच यूपी के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने सपा मुखिया पर तंज कसते हुए कहा कि अखिलेश यादव एंड कंपनी का भविष्य अंधकारमय हो चुका है. 

केशव मौर्य ने X पर लिखा कि यूपी की राजनीति में समाजवादी पार्टी और श्री अखिलेश यादव एंड कंपनी का भविष्य अंधकारमय हो चुका है. उत्तर प्रदेश की सभी नौ सीटों पर बीजेपी उपचुनाव जीतेगी. इसके साथ ही 2027 में 2017 दोहराएगी और तीसरी बार प्रचंड बहुमत से सरकार बनाएगी. उन्होंने कहा कि भाजपा ही वर्तमान भाजपा ही भविष्य है.  

Advertisement

दरअसल अखिलेश यादव और केशव मौर्य के बीच अकसर सोशल मीडिया पर नोकझोंक होती रहती है. दोनों नेता आपस एक-दूसरे पर वार करते रहते हैं. अखिलेश यादव जहां डिप्टी सीएम को स्टूल मंत्री बोलकर तंज कसते हैं, वहीं केशव प्रसाद सपा अध्यक्ष को सपा बहादुर कहकर संबोधित करते हैं. 

इन 9 सीटों पर होना है उपचुनाव 

दरअसल, यूपी की 10 सीटों पर उपचुनाव होना था. इनमें मैनपुरी की करहल, कानपुर की सीसामऊ, प्रयागराज की फूलपुर, अंबेडकरनगर की कटेहरी, मिर्जापुर की मझवां, अयोध्या की मिल्कीपुर, गाजियाबाद सदर, अलीगढ़ की खैर, मुजफ्फरनगर की मीरापुर और मुरादाबाद की कुंदरकी सीट शामिल हैं. हालांकि अभी सिर्फ 9 सीटों पर उपचुनाव घोषित हुए हैं. मिल्कीपुर सीट पर तारीख का ऐलान नहीं हुआ है. 

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement