UP: कौशांबी में ट्रिपल मर्डर के बाद एसपी की सख्ती, चरवा थाना प्रभारी लाइन हाजिर

कौशांबी जिले के चरवा थाना क्षेत्र में रविवार को हुई तीन हत्याओं के बाद एसपी राजेश कुमार ने कार्रवाई करते हुए थाना प्रभारी प्रमोद कुमार राम को लाइन हाजिर कर दिया है. नई जिम्मेदारी महेश सिंह को सौंपी गई है. हत्या की दो घटनाएं अलग-अलग गांवों में हुई थीं, जिसमें जमीन विवाद और प्रेम संबंध की बात सामने आई है.

Advertisement
तीन हत्याओं के बाद थाना प्रभारी लाइन हाजिर तीन हत्याओं के बाद थाना प्रभारी लाइन हाजिर

अखिलेश कुमार

  • कौशांबी ,
  • 30 जून 2025,
  • अपडेटेड 6:47 PM IST

उत्तर प्रदेश के कौशांबी जिले के चरवा थाना क्षेत्र में रविवार को तीन लोगों की हत्या ने इलाके में सनसनी फैला दी. इस मामले में पुलिस की लापरवाही को देखते हुए एसपी राजेश कुमार ने तत्काल कार्रवाई करते हुए चरवा थाना प्रभारी प्रमोद कुमार राम को लाइन हाजिर कर दिया. अब महेश सिंह को नया थाना प्रभारी नियुक्त किया गया है.

Advertisement

पहली घटना चरवा थाना क्षेत्र के गौहानी मलाका गांव की है, जहां दोपहर करीब 1 बजे एक खेत में मिट्टी से सने एक महिला और पुरुष के शव मिले. मृतकों की पहचान गुड़िया देवी (40) और गोरेलाल (45) के रूप में हुई. दोनों पड़ोसी गांवों के निवासी थे और शराब के आदी बताए जा रहे हैं. पुलिस सूत्रों के अनुसार, दोनों के बीच प्रेम संबंध थे.

ट्रिपल मर्डर के बाद थाना प्रभारी लाइन हाजिर

दूसरी घटना मोहिउद्दीनपुर रतगहा गांव की है, जहां सावित्री देवी (62) की उनके ही दो भतीजों ने रात लगभग 9 बजे गोली मारकर और धारदार हथियार से वार कर हत्या कर दी. बताया जा रहा है कि हत्या का कारण परिवार की तीन बीघा जमीन थी, जिसे भतीजे अपने नाम कराना चाहते थे.

तीनों हत्याओं को लेकर इलाके में तनाव

Advertisement

सावित्री देवी के मना करने पर उन्होंने वारदात को अंजाम दिया. तीनों हत्याओं को लेकर क्षेत्र में तनाव है. पुलिस की धीमी कार्रवाई और नियंत्रण में लापरवाही को देखते हुए एसपी ने यह प्रशासनिक निर्णय लिया है.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement