कौशांबी में प्रेम विवाह का खौफनाक अंत! भाई ने बहन के प्रेमी को धारदार हथियार से काट डाला, 3 महीने पहले मंदिर में रचाई थी शादी

मंगलवार की देर रात अंकुल (20) नाम का युवक दवा लेने के लिए घर से बाहर निकला था. वह गांव की एक लड़की से प्यार करता था और दोनों ने तीन महीने पहले एक मंदिर में शादी कर ली थी. इस शादी से लड़की का परिवार, खासकर उसका भाई सूरज, बहुत नाराज था. 

Advertisement
मृतक ने 3 महीने पहले मंदिर में किया था प्रेम विवाह (photo- screengrab) मृतक ने 3 महीने पहले मंदिर में किया था प्रेम विवाह (photo- screengrab)

अखिलेश कुमार

  • कौशांबी ,
  • 20 अगस्त 2025,
  • अपडेटेड 4:01 PM IST

उत्तर प्रदेश के कौशांबी में प्रेम विवाह का एक दुखद अंत हुआ. चरवा थाना क्षेत्र के रतगहा गांव में एक युवक की धारदार हथियार से हत्या कर दी गई. आरोप है कि यह हत्या लड़की के भाई ने की, क्योंकि वह अपनी बहन के प्रेम विवाह से नाराज था. घटना के बाद इलाके में हड़कंप मच गया और आरोपी मौके से फरार हो गया. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है. 

Advertisement

प्रेम विवाह बना हत्या की वजह

यह घटना कौशांबी के चरवा थाना क्षेत्र के रतगहा गांव में हुई. मंगलवार की देर रात अंकुल (20) नाम का युवक दवा लेने के लिए घर से बाहर निकला था. वह गांव की एक लड़की से प्यार करता था और दोनों ने तीन महीने पहले एक मंदिर में शादी कर ली थी. इस शादी से लड़की का परिवार, खासकर उसका भाई सूरज, बहुत नाराज था. 

बंद घर में ले जाकर किया हमला

रात में अंकुल और सूरज की मुलाकात हुई. दोनों के बीच कहासुनी शुरू हो गई, जो जल्द ही मारपीट में बदल गई. इसी दौरान सूरज ने अंकुल को पास के एक बंद पड़े घर में ले जाकर धारदार हथियार से उस पर ताबड़तोड़ हमला कर दिया. गंभीर रूप से घायल अंकुल को पुलिस ने अस्पताल पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. 

Advertisement
मौके पर फोर्स तैनात

पुलिस ने दर्ज किया केस

डीएसपी चायल अभिषेक सिंह ने बताया कि चरवा पुलिस को सूचना मिली थी कि रतगहा गांव में झगड़ा हो रहा है. पुलिस मौके पर पहुंची और घायल अंकुल को अस्पताल भेजा, लेकिन उसकी मौत हो गई. शुरुआती जांच में पता चला है कि अंकुल ने गांव की ही एक लड़की से मंदिर में शादी की थी, जिससे लड़की के परिजन नाराज थे. इसी बात पर हुए विवाद में यह घटना हुई. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और आरोपी की तलाश में जुट गई है. 

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement