Kanpur: 'मेरा प्लॉट दिलवा दो साहब!', हाथ में दरोगा का पोस्टर लेकर भटक रहा बुजुर्ग

दरोगा ब्रज मोहन पाल का पोस्टर लेकर पुलिस कमिश्नर दफ्तर में पहुंचे सुनील मलिक का कहना है, 'मुझे अब पता चल गया है कि देश में एक दरोगा की पावर डीएम-सीएम-पीएम से कहीं ज्यादा होती है इसीलिए मैं उसका पोस्टर लेकर आया हूं.'

Advertisement
दरोगा ब्रज मोहन पाल का पोस्टर लेकर भटक रहा बुजुर्ग दरोगा ब्रज मोहन पाल का पोस्टर लेकर भटक रहा बुजुर्ग

रंजय सिंह

  • कानपुर,
  • 17 जनवरी 2023,
  • अपडेटेड 10:47 AM IST

उत्तर प्रदेश के कानपुर में एक बुजुर्ग अपने प्लॉट के लिए दर-दर भटक रहा है. उसके हाथ में दरोगा की तस्वीर है. बुजुर्ग का कहना है कि उसके प्लॉट पर दरोगा ने करीब डेढ़ साल से कब्जा करके मकान बना लिया, खुद पुलिस कमिश्नर की कराई जांच में दरोगा कब्जे का आरोपी पाया गया लेकिन अभी तक कोई कार्रवाई नहीं हुई.

Advertisement

दरोगा ब्रज मोहन पाल का पोस्टर लेकर पुलिस कमिश्नर दफ्तर में पहुंचे सुनील मलिक का कहना है, 'मुझे अब पता चल गया है कि देश में एक दरोगा की पावर डीएम-सीएम-पीएम से कहीं ज्यादा होती है इसीलिए मैं उसका पोस्टर लेकर आया हूं.'

सुनील मलिक का आरोप है कि दरोगा बृजमोहन पालने चकेरी इलाके में मेरे प्लॉट में डेढ़ साल से कब्जा कर रखा है, इस दौरान मैंने पुलिस कमिश्नर से लेकर डीजीपी तक दौड़ लगाई, इसके बाद डीएम-सीएम-पीएम और गृहमंत्री को एप्लीकेशन दी लेकिन दरोगा से मेरा कब्जा किसी ने नहीं छुड़वाया.

सुनील मलिक का कहना है कि पूर्व पुलिस कमिश्नर असीम अरुण ने मेरी शिकायत पर एसीपी अशोक कुमार सिंह से जांच कराई थी, जिनकी जांच रिपोर्ट में साफ पाया गया था कि दरोगा बृजमोहन पाल ने एक पूरा गिरोह बनाकर मेरे प्लॉट पर फर्जी ढंग से कब्जा किया, उस जांच रिपोर्ट के आधार पर मेरी एफआईआर दरोगा के खिलाफ चकेरी थाने में लिखी गई.

Advertisement

इस मामले में जब हमने चकेरी थाने में दरोगा के ऊपर दर्ज एफआईआर के बारे में पूछा तो वहां इंस्पेक्टर ने बताया कि इस मामले में दरोगा के खिलाफ कोर्ट में चार्जशीट भी लगाई जा चुकी है लेकिन हैरानी इस बात की है कि शहर का कोई अधिकारी यह बताने को तैयार नहीं है कि दरोगा पर अब तक कोई कार्यवाही क्यों नहीं की गई.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement