कानपुर: हेयर ट्रांसप्लांट से 2 इंजीनियरों की मौत मामला, फरार महिला डॉक्टर की तलाश में पानीपत-रोहतक में छापेमारी

कानपुर में दो इंजीनियरों की मौत के मामले में आरोपी डॉक्टर अनुष्का तिवारी अग्रिम जमानत की कोशिश कर रही हैं. बिना प्लास्टिक सर्जरी डिग्री के हेयर ट्रांसप्लांट करने का आरोप है. पुलिस ने फरार डॉक्टर की तलाश में कई शहरों में छापेमारी की है. 2 जून को कोर्ट में उनकी जमानत याचिका पर सुनवाई होगी.

Advertisement
आरोपी डॉक्टर अनुष्का तिवारी फरार है आरोपी डॉक्टर अनुष्का तिवारी फरार है

रंजय सिंह

  • कानपुर,
  • 24 मई 2025,
  • अपडेटेड 9:19 PM IST

प्लास्टिक सर्जन ना होते हुए भी दो इंजीनियरों का हेयर ट्रांसप्लांट कर उनकी मौत का कारण बनने की आरोपी डॉक्टर अनुष्का तिवारी अब पुलिस की गिरफ्त से बचने के लिए कानूनी दांव-पेंच का सहारा ले रही हैं. पुलिस जहां कई शहरों में उनकी तलाश में छापेमारी कर रही है, वहीं उन्होंने कोर्ट में अग्रिम जमानत की अर्जी दाखिल कर दी है.

Advertisement

दो लोगों की गई जान
अनुष्का तिवारी पर सबसे पहले पनकी पावर हाउस के इंजीनियर विनीत दुबे की पत्नी जया ने रिपोर्ट दर्ज कराई थी. आरोप है कि 13 मार्च को अनुष्का ने विनीत का हेयर ट्रांसप्लांट किया था, जिसके बाद 15 मार्च को उनकी मौत हो गई. यह मामला रावतपुर थाने में 8/9 की रिपोर्ट के तहत दर्ज किया गया था. इसके बाद फर्रुखाबाद के इंजीनियर मयंक की मौत का मामला भी सामने आया, जिनका 18 नवंबर 2024 को हेयर ट्रांसप्लांट हुआ था और 19 नवंबर को उनकी मौत हो गई. इस मामले में अभी पुलिस रिपोर्ट दर्ज नहीं हुई है.

फरार डॉक्टर की दलील
डॉ. तिवारी ने अब कोर्ट में अग्रिम जमानत याचिका में दावा किया है कि दोनों मृतकों का हेयर ट्रांसप्लांट उन्होंने नहीं बल्कि बर्रा स्थित साईं चैरिटेबल हॉस्पिटल में डॉ. मनीष कुमार ने किया था. उनका कहना है कि मरीजों ने बाद में उनसे संपर्क किया और उन्होंने केवल दवाएं लिखीं. उन्होंने यह भी कहा कि उनके खिलाफ लगाए गए आरोप झूठे हैं.

Advertisement

लोकेशन से मिला बड़ा सुराग
एसीपी अभिषेक पांडे का कहना है कि दोनों इंजीनियरों की लोकेशन हेयर ट्रांसप्लांट वाले दिन डॉक्टर अनुष्का तिवारी के क्लीनिक पर ही मिली है, जहां वे करीब 5 घंटे तक मौजूद रहे. डॉ. मनीष कुमार द्वारा ट्रांसप्लांट किए जाने का कोई प्रमाण अब तक सामने नहीं आया है. पुलिस का मानना है कि अनुष्का अपनी संलिप्तता से बचने के लिए झूठे तर्क दे रही हैं.

फरार डॉक्टर की तलाश जारी
पुलिस टीम डॉक्टर अनुष्का और उनके पति सौरभ की तलाश में पानीपत और रोहतक तक छापेमारी कर चुकी है, लेकिन वे अभी भी फरार हैं. उनकी क्लीनिक भी बंद पड़ी है और हेयर ट्रांसप्लांट संबंधित कोई अधिकृत डिग्री भी अब तक नहीं मिली है. इसके बावजूद उन्होंने अपने बोर्ड पर 'हेयर ट्रांसप्लांट' लिख रखा था.

2 जून को होगी जमानत पर सुनवाई
इस हाई-प्रोफाइल मामले में 2 जून को कानपुर की अदालत में अग्रिम जमानत याचिका पर सुनवाई होगी. डीजीसी दिलीप अवस्थी ने बताया कि अभियोजन पक्ष इसका विरोध करेगा और कोर्ट में अनुष्का तिवारी के खिलाफ मौजूद सबूत पेश किए जाएंगे.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement