कानपुर में आम को लेकर व्यापारियों में जमकर चले लात-घूंसे, वीडियो वायरल

कानपुर में अच्छे और खराब आम को लेकर दो व्यापारी आपस में भिड़ गए. मामला थाने भी पहुंच गया. जिसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों पक्षों से 2-2 लोगों को गिरफ्तार कर लिया.

Advertisement
आम को लेकर लड़ाई करते व्यापारी और उसके समर्थक आम को लेकर लड़ाई करते व्यापारी और उसके समर्थक

रंजय सिंह

  • कानपुर,
  • 19 जुलाई 2024,
  • अपडेटेड 5:10 PM IST

आम को फलों का राजा कहा जाता है. इस वक्त आम का सीजन चल रहा है और लोग बाजार से अच्छे क्वालिटी का आम खरीदकर खा रहे हैं. वहीं, आम अच्छा नहीं होने पर लोगों के बीच लड़ाई भी हो जा रही है. ऐसा हम नहीं कह रहे हैं, बल्कि कानपुर से आई एक खबर से पता चल रहा है. यहां पर आम की क्वालिटी को लेकर दो व्यापारियों  के बीच लड़ाई हो गई और मामला थाने तक पहुंच गया.

Advertisement

जानकारी के मुताबिक कानपुर की मंडी समिति में अच्छे आम को लेकर दो व्यापारियों के बीच जमकर मारपीट हो गई है. इस पूरे मामले का वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो गया. जिसके बाद मामले का संज्ञान लेते हुए पुलिस ने दोनों व्यापारियों को धारा 151 में गिरफ्तार कर लिया गया. मामला कानपुर के केसचेंडी इलाके में शहर की बड़ी मंडी का बताया जा रहा है.

यह भी पढ़ें: सदन की मर्यादा हुई भंग...नगरपालिका की बैठक में चले लात-घूसे, एक ने दूसरे BJP पार्षद पर फेंककर मारा जूता

दोनों के बीच जमकर चले लात-घूंसे

जानकारी के मुताबिक मोहम्मद शफीज आम का व्यापारी है जबकि मोहम्मद इमरान आम खरीदने आया था.  इमरान ने पहले तो आम खरीद लिया, जबकि बाद में कहने लगा कि आपका आम खराब है. जबकि मोहम्मद शफीक कहता रहा कि मेरे आम इस मंडी के सबसे अच्छे आम हैं. बस इसी बात को लेकर दोनों में बहस हो गई. 

Advertisement

बहस इतनी बढ़ी की दोनों के समर्थक भी आ गए और मारपीट शुरू हो गई. इस दौरान जमकर लात-घूंसे चले. वहीं, किसी ने कुछ ही दूर बने सचेंडी थाने में इसकी सूचना दे दी.जिसके बाद पुलिस आई और मारपीट करने वाले दोनों पक्षों के दो-दो लोगों को पकड़ लिया.

मामले में थानेदार पंकज का कहना है एक पक्ष से मोहम्मद इमरान है और दूसरे पक्ष से मोहम्मद शफीक है. इन दोनों के बीच आम की क्वॉलिटी को लेकर मारपीट हुई थी. दोनों पक्षों को थाने ले जाकर धारा 151 के तहत कार्रवाई की गई है. 

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement