मामूली बहस में पति ने मारा चाकू, कटकर लटक गई पत्नी के गर्दन, शरीर पर किए 7 वार

कन्नौज में मामूली बात पर पति ने बर्बरता दिखाते हुए ताड़ की फली काटने वाले चाकू से पत्नी पर गर्दन पर वार कर दिया. पति यहीं तक नहीं रुका बल्कि उसने पेट व पीठ सहित शरीर पर चाकू से 7 वार किए. इसके बाद वह फरार हो गया.

Advertisement
मामूली बहस में पति ने मारा चाकू मामूली बहस में पति ने मारा चाकू

नीरज श्रीवास्तव

  • कन्नौज,
  • 21 मई 2025,
  • अपडेटेड 1:18 PM IST

उत्तर प्रदेश के कन्नौज में मामूली बात पर पति ने बर्बरता दिखाते हुए ताड़ की फली काटने वाले चाकू से पत्नी पर गर्दन पर वार कर दिया. पति यहीं तक नहीं रुका बल्कि उसने पेट व पीठ सहित शरीर पर चाकू से 7 वार किए. उसके बाद वह वहां से फरार हो गया. शोर सुनकर घर के अन्य सदस्य व पड़ोसी आ गए. उन्होंने गंभीर हालत में तड़प रही महिला को जिला अस्पताल भर्ती कराया. जहां से उसे कानपुर के लिए रेफर कर दिया गया.

Advertisement

पूरा मामला कन्नौज सदर कोतवाली क्षेत्र के गांव बख्शपूर्वा का है. यहां के रहने वाले आकाश की पत्नी सोनी आंगन में चूल्हे पर पकौड़ी बना रही थी. इसी दौरान आकाश घर आया और उसने पत्नी को किसी बात को लेकर खरी-खोटी सुनानी शुरू कर दी. इसी बीच आकाश ने तार की फली काटने वाले चाकू से पत्नी की गर्दन पर वार कर दिया. जिससे पत्नी की गर्दन पर गहरा जख्म हो गया. 

पत्नी जब खुद को बचाने के लिए भागी तो उसने उसे दौड़ा-दौड़ा कर पेट सहित शरीर के अन्य हिस्सों पर सात वार किए. लहू लुहान पत्नी वहीं गिर गई और तड़पने लगी. इस बीच चीख पुकार सुन करके घर के अन्य सदस्य और पड़ोसी वहां आ गए. जिन्हें देखकर आकाश वहां से फरार हो गया.

आकाश ने जब पत्नी पर चाकू से कातिलाना हमला किया तो वार इतनी तेज था कि उसकी आधी गर्दन लटक गई. डॉक्टर ने जब उसकी ड्रेसिंग पट्टी की तो सिर को कंधों से बांधकर उसे ऑक्सीजन का सपोर्ट देकर कानपुर रेफर किया. बताया जा रहा है कि परिवार के एक युवक से आकाश की पत्नी सोनी बात करती थी जो पति आकाश को नागवार लगता था. इसी बात से नाराज आकाश अक्सर पत्नी से झगड़ा करता रहता था.  
 

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement