झांसी रेलवे अस्पताल का अनोखा नजारा, वार्ड और गलियारों में घूमते दिखे घोड़े, वायरल हुआ वीडियो

झांसी रेलवे अस्पताल का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ, जिसमें इंसानों की जगह घोड़े वार्ड और गलियारों में घूमते दिखे. वीडियो देखकर लोग हैरान रह गए और मजाक में इसे पशु अस्पताल व घुड़साल कहने लगे. शिकायत पर सीएमएस ने आवारा जानवर रोकथाम के निर्देश दिए.

Advertisement
 झांसी रेलवे अस्पताल के वार्ड और गलियारों में घोड़े घूमते दिखे जिसका वीडियो वायरल हो गया (Photo: ITG) झांसी रेलवे अस्पताल के वार्ड और गलियारों में घोड़े घूमते दिखे जिसका वीडियो वायरल हो गया (Photo: ITG)

प्रमोद कुमार गौतम

  • झांसी,
  • 01 सितंबर 2025,
  • अपडेटेड 12:58 PM IST

उत्तर प्रदेश के झांसी से चौंकाने वाला और मजेदार वीडियो इन दिनों सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. यह वीडियो जिले के रेलवे अस्पताल के अंदर का है, जहां इंसानों की जगह घोड़े घूमते नजर आ रहे हैं. एक शख्स ने इसका वीडियो बना लिया और एक्स पर शिकायत करते हुए इसके बारे में लोगों को जानकारी दी.

रोहित नाम के शख्स ने एक्स पर शिकायत करते हुए 1 मिनट 16 सेंकेड का वीडियो शेयर किया है. वीडियो वायरल करते हुए उसने बताया कि यह 29 अगस्त की शाम झांसी रेलवे अस्पताल के अंदर का है. यहां अस्पताल के अंदर दो घोड़े घूम रहे हैं. वह घूमते हुए वार्ड तक भी पहुंच जाते हैं. अस्पताल के गलियारे में घोड़ों की मौजूदगी ने लोगों को हैरान कर दिया. किसी ने इस अस्पताल को मजाक में पशु अस्पताल कह डाला, तो किसी ने इसे घुड़साल का नाम दे दिया.

Advertisement

एक्स पर जब शिकायत आई तो सीएमएस ने संज्ञान में लेते हुए एक्स पर जवाब दिया कि परिसर में आवारा पुशओं की रोकथाम के लिए निर्देश दिए गए है. फिलहाल रेलवे अस्पताल में इस प्रकार के आवारा जानवर घूमने का यह पहला मामला सामने नहीं आया है. इससे पहले भी कुत्तों के घूमने का एक वीडियो सामने आया था. इसके बाद भी अब तक कोई ठोस कदम सामने नहीं आया है. वायरल हो रहे वीडियो के बारे में जब रेलवे जनसम्पर्क अधिकारी मनोज कुमार से बात की गई तो उन्होंने कहा कि ट्वीट पर इसका सीएमएस ने जवाब दे दिया है.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement