जौनपुर: बाइक सवार बदमाशों ने दो सगे भाइयों को गोलियों से भूना

जौनपुर के रामनगर क्षेत्र में शनिवार रात बाइक सवार अज्ञात बदमाशों ने दो सगे भाइयों पर ताबड़तोड़ गोलियां चला दीं. शाहजहां की मौके पर मौत हो गई जबकि भाई जहांगीर ने अस्पताल जाते वक्त दम तोड़ दिया. घटना के बाद गांव में दहशत फैल गई. पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिए हैं और अपराधियों की तलाश में कई टीमें गठित की हैं.

Advertisement
अज्ञात हमलावरों ने मारी गोली (Photo: Representational ) अज्ञात हमलावरों ने मारी गोली (Photo: Representational )

aajtak.in

  • जौनपुर,
  • 14 सितंबर 2025,
  • अपडेटेड 12:20 PM IST

उत्तर प्रदेश के जौनपुर में शनिवार देर रात दो सगे भाइयों की गोली मारकर हत्या कर दी गई. घटना के बाद पूरे इलाके में सनसनी फैल गई है. पुलिस के मुताबिक, मझगवां गांव के निवासी शाहजहां (60) और जहांगीर (48) शनिवार रात अपने घर लौट रहे थे.

न्यूज एजेंसी की रिपोर्ट के मुताबिक इसी दौरान बाइक सवार अज्ञात बदमाशों ने उन पर अंधाधुंध फायरिंग कर दी. फायरिंग में शाहजहां की मौके पर ही मौत हो गई जबकि जहांगीर को गंभीर हालत में अस्पताल ले जाया गया, जहां इलाज के दौरान उसने दम तोड़ दिया.

Advertisement

डबल मर्डर की जांच में जुटी पुलिस

घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और दोनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. पुलिस अधीक्षक डॉ. कौस्तुभ ने बताया कि हत्या के कारणों का अभी तक पता नहीं चल पाया है. उन्होंने कहा कि अपराधियों की पहचान के लिए पुलिस की कई टीमें गठित कर दी गई हैं. घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली जा रही है और ग्रामीणों से भी पूछताछ हो रही है.

स्थानीय लोगों के अनुसार, दोनों भाई गांव में खेती-बारी और छोटे व्यवसाय से जुड़े थे. उनकी किसी से कोई दुश्मनी नहीं थी. अचानक इस तरह की वारदात से गांववाले सकते में हैं. पुलिस ने आश्वासन दिया है कि जल्द ही मामले का खुलासा किया जाएगा और अपराधियों को पकड़कर कठोर कार्रवाई की जाएगी.

Advertisement

गांव में पुलिस बल तैनात

इस घटना ने एक बार फिर क्षेत्र में कानून-व्यवस्था पर सवाल खड़े कर दिए हैं. गांव में भारी पुलिस बल तैनात कर दिया गया है ताकि कोई अप्रिय घटना न हो. मृतकों के परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है. प्रशासन ने पीड़ित परिवार को हर संभव मदद का आश्वासन दिया है.

 

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement