'BJP के दलित-पिछड़े विधायक पंगु...क्या UP सिर्फ हिन्दुओं का प्रदेश है?' SP विधायक पल्लवी पटेल के बयान से मचा हंगामा

समाजवादी पार्टी की विधानसभा में सपा सदस्य पल्लवी पटेल ने यूपी विधानसभा के शीतकालीन सत्र के दौरान सरकार पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने आरोप लगाया कि अनुपूरक बजट में अन्य धर्मों की उपेक्षा की गयी है. उन्होंने सवाल किया कि क्या भाजपा की नजरों में यूपी केवल हिंदुओं का प्रदेश है?

Advertisement
यूपी विधानसभा में बोलती हुईं सपा विधायक पल्लवी पटेल यूपी विधानसभा में बोलती हुईं सपा विधायक पल्लवी पटेल

अभिषेक मिश्रा

  • लखनऊ,
  • 01 दिसंबर 2023,
  • अपडेटेड 1:17 PM IST

इन दिनों उत्तर प्रदेश विधानसभा का शीतकालीन सत्र चल रहा है. गुरुवार को अनुपूरक बजट पर बहस हो रही थी कि इसी दौरान अपना दल कमेरवादी पार्टी की नेता व सपा विधायक पल्लवी पटेल ने एक ऐसा बयान दे दिया जिसे हंगामा खड़ा हो गया है. उन्होंने बीजेपी के दलित-पिछड़े विधायकों पंगु बता दिया. पल्लवी पटेल ने जातिजनगणना के मुद्दे पर बहस करते हुए कहा कि अनुपूरक बजट में अन्य धर्मों की उपेक्षा की गयी है. उन्होंने सवाल किया कि क्या भाजपा की नजरों में यूपी केवल हिंदुओं का प्रदेश है?

Advertisement

बीजेपी के दलित-पिछड़े विधायकों को बताया पंगु

पल्लवी पटेल यहीं नहीं रूकी, उन्होंने कहा कि बजट में जैन, सिख, बौद्ध आदि समुदायों को क्या दिया गया?  नाथ समुदाय को भी कुछ नहीं मिला. गरीबों और पिछड़ों को भी दरकिनार किया गया. मैं जातिवार जनगणना के लिए निजी विधेयक लेकर आई हूं, जबकि यह आपको लाना चाहिए था क्योंकि पिछड़े और दलितों के नाम पर सत्ता लेकर आप बैठ हुए हैं. इनकी नुमाइंदगी करने वाले आपके सदस्य पंगु हैं. 

पल्लवी पटेल के के इस बयान के बाद सदन में हंगामा मच गया है. योगी सरकार में मंत्रियों ने मांगी मांगने की मांग की है. बीजेपी नेताओं का कहना है कि पल्लवी पटेल ने बीजेपी के दलित, पिछड़ें विधायकों को लेकर जो टिप्पणी की है वो निंदनीय है और इसके लिए पल्लवी पटेल को समांफी मांगनी चाहिए.

Advertisement

सरकार से पूछे सवाल

सरकार पर निशाना साधते हुए पल्लवी पटेल ने कहा कि अनुपूरक बजट सिर्फ नाम का बजट है. उन्होंने कहा कि हम सदन में चर्चा करना चाहते हैं लेकिन चर्चा न हो इसलिए इतना छोटा सदन रखा गया. उन्होंने कहा कि इस बजट में जैन, सिख, गुरुद्वारों, बौद्ध, बौद्ध मठों और नाथ सम्प्रदाय को क्या दिया है क्या यह धर्म स्थल और इन धर्मो में आस्था रखने वालों की आस्था नहीं है?

 

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement