फोकट में यात्रा करने वाले पुलिसवालों से रेलवे परेशान! DRM ने यूपी डीजीपी को लिखा पत्र

ट्रेनों में अनाधिकृत रूप से यात्रा कर रहे पुलिसकर्मियों द्वारा रेलवे कर्मचारियों से अभद्रता के कई मामले सामने आए हैं. 10 मार्च 2023 को टीटीई से अभद्रता का ऐसा ही एक मामला सामने आया था. इसके अलावा 15 मार्च को भी रेलवे के कर्मचारी से बदसलूकी की खबर आई थी.

Advertisement
Indian Railway (Representational Image) Indian Railway (Representational Image)

उदय गुप्ता

  • चंदौली,
  • 20 मार्च 2023,
  • अपडेटेड 6:12 PM IST

भारतीय रेलवे अपने यात्रियों और कर्मचारियों की सुविधाओं से लेकर उनकी सुरक्षा की जिम्मेदारी तक का खास ख्याल रखता है. इसी कड़ी में लखनऊ डिवीजन के डीआरएम आदित्य कुमार ने उत्तर प्रदेश पुलिस महानिदेशक को पत्र लिखा है. पत्र में ट्रेनों में अनाधिकृत रूप से यात्रा कर रहे पुलिसकर्मियों द्वारा चेकिंग स्टाफ से बदसलूकी और दुर्व्यवहार के मामलों का जिक्र है. बता दें, आदित्य कुमार ने 15 मार्च को ये पत्र लिखा है. 

Advertisement

हाल के दिनों में ट्रेनों में अनाधिकृत रूप से यात्रा कर रहे पुलिसकर्मियों द्वारा रेलवे कर्मचारियों से अभद्रता के कई मामले सामने आए हैं. 10 मार्च 2023 को भी ऐसा ही एक मामला सामने आया था. गोरखपुर से लखनऊ के बीच चलने वाली ट्रेन संख्या 15097 मे पुलिसकर्मियों द्वारा चेकिंग स्टाफ (टीटीई ) के साथ अभद्र व्यवहार का मामला सामने आया.  इस घटना को लेकर एक यात्री द्वारा वीडियो भी शेयर किया गया.

15 मार्च को ट्रेन संख्या 12565 के एसी कोच में पुलिस कर्मी द्वारा ऑन ड्यूटी कंडक्टर के साथ अभद्र व्यवहार का मामला सामने आया. इस दौरान ऑन ड्यूटी कर्मचारी पर जबरन सीट दिलाने का दबाव डाला गया. ऑन ड्यूटी कंडक्टर को झुठे आरोप में जेल भेजने की धमकी भी दी गई.

डीआरएम द्वारा लिखे गए पत्र की कॉपी

डीआरएम आदित्य कुमार ने पत्र में लिखा है कि इस तरह की घटनाओं से ना केवल रेलवे कर्मचारियों पर मानसिक दबाव पैदा हो रहा है, इसके अलावा पुलिस कर्मियों की छवि भी धूमिल हो रही है. ऐसे में डीआरएम आदित्य कुमार ने जल्द ही इस तरह की घटनाओं के खिलाफ पुलिस विभाग से दिशा-निर्देश जारी करने की अपील की है, ताकि इस तरह की घटनाओं की पुनरावृत्ति ना हो सके.

Advertisement

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement