गाजियाबाद में शख्स ने पत्नी पर फेंका तेजाब... चेहरा और दोनों हाथ झुलसे, गंभीर हालत में सफदरजंग अस्पताल में भर्ती

तेजाब से महिला के चेहरे और हाथों पर गंभीर झुलसन हुई है. उसे सर्वोदय अस्पताल में भर्ती कराया गया. यहां से उसे सफदरजंग अस्पताल रेफर कर दिया गया. वहीं, पुलिस ने आरोपी को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है और पूरे मामले की गहराई से जांच की जा रही है.

Advertisement
 गाजियाबाद में पति ने पत्नी पर तेजाब फेंका. (Aaj Tak Photo) गाजियाबाद में पति ने पत्नी पर तेजाब फेंका. (Aaj Tak Photo)

मयंक गौड़

  • गाजियाबाद,
  • 25 मई 2025,
  • अपडेटेड 2:26 PM IST

गाजियाबाद के कविनगर थाना क्षेत्र में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है. शास्त्री नगर चौराहे पर दिनदहाड़े एक व्यक्ति ने अपनी पत्नी के ऊपर तेजाब फेंक दिया. घटना के तुरंत बाद स्थानीय लोगों ने आरोपी को पकड़ लिया और पुलिस के हवाले कर दिया. इस पूरी घटना का एक वीडियो भी सामने आया है, जिसमें मौके पर आरोपी को गुस्साए लोगों से बचा कर पुलिस कर्मी अपनी बाइक पर बैठाकर ले जा रहे हैं. वहीं क्राइम सीन की तस्वीरों में सड़क पर तेजाब बिखरा हुआ दिखाई पड़ रहा है.

Advertisement

तेजाब से महिला के चेहरे और हाथों पर गंभीर झुलसन हुई है. उसे सर्वोदय अस्पताल में भर्ती कराया गया. यहां से उसे सफदरजंग अस्पताल रेफर कर दिया गया. वहीं, पुलिस ने आरोपी को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है और पूरे मामले की गहराई से जांच की जा रही है. इस पूरे मामले की पुलिस जांच में सामने आया है कि आरोपी विश्वजीत करमाकर महिंद्रा एन्क्लेव, कविनगर का रहने वाला है. इस पूरे मामले में एसीपी कविनगर स्वतंत्र कुमार सिंह ने बताया कि प्रारंभिक पूछताछ में विश्वजीत ने कुबूल किया है कि वह अपनी पत्नी से नाराज था, जो कुछ दिनों पहले घर से लापता हो गई थी और हाल ही में वापस लौटी थी. इसी से गुस्से में आकर उसने तेजाब फेंकने जैसा खौफनाक कदम उठाया.

यह भी पढ़ें: बागपत में जिस आयुष तोमर पर लगा प्रधान की हत्या का आरोप, उसकी क्राइम कुंडली कर देगी हैरान, जुर्म की दुनिया में पूरा खानदान

Advertisement

आरोपी विश्वजीत करमाकर ने अपनी पत्नी पर हमला करने के बाद घटनास्थल से भागने की कोशिश की, लेकिन लोगों ने उसे पकड़ लिया, उसकी पिटाई की और पुलिस के हवाले कर दिया. पुलिस के अनुसार, पीड़िता का उस व्यक्ति से 16 साल से अधिक समय से विवाह हुआ है और उसके दो बच्चे हैं. अधिकारी ने बताया, 'पिछले कुछ महीनों से दंपत्ति के बीच कई बातों को लेकर लगातार बहस हो रही थी. उनके बीच अक्सर झगड़े होते रहते थे, जिसके कारण वे अलग-अलग रह रहे थे. महिला बिना बताए विश्वजीत करमाकर को छोड़कर अपनी बेटी के साथ चंडीगढ़ चली गई थी.' 

यह भी पढ़ें: अहमदाबाद: बांग्लादेशियों को पनाह देने वाले लल्ला पठान से होगी पूछताछ, जांच के लिए क्राइम ब्रांच को मिली 6 दिनों की रिमांड

आरोपी ने पुलिस को बताया कि उसकी पत्नी अपनी बेटी के साथ घर से चली गई थी और उसने उसे इसकी जानकारी नहीं दी थी और वह उसके लौटने का इंतजार कर रहा था, और जब उसे पता चला कि उसकी पत्नी आ रही है, तो उसने उस पर हमला करने के लिए अपने कार्यस्थल से तेजाब का इंतजाम किया. पुलिस ने कहा, विश्वजीत ने यह भी बताया कि वह एक जौहरी के यहां काम करता है. पुलिस अधिकारी के मुताबिक करमाकर ने पूछताछ में बताया कि उसे डर था कि लोग उस पर हंसेंगे क्योंकि वह अपनी पत्नी को घर से जाने से नहीं रोक पाया. इसी गुस्से में उसने अपनी पत्नी पर एसिड अटैक किया.
 

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement