ऊपर छत पर पति, नीचे कमरे में आशिक... एक आवाज से  रंगे हाथों पकड़ी रंगमिजाज पत्नी

इस गर्मी से परेशान एक व्यक्ति अपने घर की छत पर सोने चला गया. नीचे कमरे में उसकी पत्नी ने अपने प्रेमी को घर बुला लिया. दोनों कमरे में थे कि अचानक किसी भारी वस्तु के गिरने की आवाज ने घर के अन्य सदस्यों को जगा दिया. सभी दौड़े-दौड़े नीचे आए और कमरे का दरवाजा खोला तो चौंक पड़े. सामने पत्नी और एक अजनबी युवक को आपत्तिजनक स्थिति में देखकर होश उड़ गए.

Advertisement
प्रतीकात्मक फोटो प्रतीकात्मक फोटो

अमितेश त्रिपाठी

  • महराजगंज ,
  • 23 मई 2025,
  • अपडेटेड 12:59 PM IST

गर्मी और उमस से परेशान एक पति छत पर जाकर सो गया. लेकिन उसे क्या पता था कि उसी रात उसकी जिंदगी का सबसे बड़ा तूफान आने वाला है. वह छत पर नींद में था, नीचे कमरे में उसकी पत्नी अपने आशिक के साथ इश्क लड़ा रही थी . फिर अचानक कमरे से एक तेज आवाज आई, जिससे सबकी नींद टूटी, दरवाजा खोला गया तो दोनों को एक दूसरे की बाहों में देखकर सभी दंग रह गए. 

Advertisement

ये कोई फिल्मी कहानी नहीं, बल्कि महराजगंज जिले का वो सच है, जो अब पूरे इलाके में चर्चा का विषय बन चुका है. एक मां का दिल प्रेम में इस कदर बहका कि उसने अपने तीन मासूम बच्चों की चीखें भी सुननी गंवारा नहीं कीं और प्रेमी के साथ चली गई. वहीं पति ने मजबूर होकर बच्चों को सीने से लगाया और आंखों में आंसू लिए कह रहा अब इन्हीं के लिए जीना है. 

रात की खामोशी में टूटा भरोसा

सोमवार रात, तेज गर्मी और उमस से परेशान एक व्यक्ति अपने घर की छत पर सोने चला गया. उसे क्या पता था कि उसकी गैरमौजूदगी में नीचे कमरे में उसकी पत्नी किसी और को बुलाने वाली है. मौका मिलते ही महिला ने अपने प्रेमी को घर बुला लिया. दोनों कमरे में थे कि अचानक किसी भारी वस्तु के गिरने की आवाज ने घर के अन्य सदस्यों को जगा दिया. पति भी आवाज सुनते ही दौड़ा-दौड़ा नीचे आया और कमरे का दरवाजा खोलते ही उसकी दुनिया उजड़ गई. सामने उसकी पत्नी और एक अजनबी युवक को आपत्तिजनक स्थिति में देखकर उसके होश उड़ गए. पत्नी की इस हरकत से सन्न पति ने तुरंत शोर मचा दिया.

Advertisement

हंगामा, भीड़ और फिर पुलिस की एंट्री

शोर सुनकर मोहल्ले के लोग भी इकट्ठा हो गए. देखते ही देखते मामला हंगामे में तब्दील हो गया और पुलिस को बुलाना पड़ा. चौक थाना पुलिस मौके पर पहुंची और महिला व उसके प्रेमी को थाने ले आई. वहीं, पति और अन्य परिजन भी थाने पहुंच गए. थाने में जब दोनों पक्षों के बीच बातचीत हुई तो महिला ने सभी को चौंकाते हुए प्रेमी के साथ रहने की जिद पकड़ ली. उसने स्पष्ट कहा कि वह अब अपने पति के साथ नहीं रहना चाहती और उसे अब अपने प्रेमी के साथ ही जीवन बिताना है.

बच्चे बिलख पड़े

इस पूरे घटनाक्रम में सबसे ज्यादा टूटे वे तीन मासूम बच्चे जिनकी उम्र महज 4, 6 और 8 साल है. जब मां ने प्रेमी के साथ जाने की बात कही और बच्चों को छोड़ने का फैसला किया, तो तीनों बच्चे मां से लिपटकर रोने लगे. उन्होंने उसे जाने से रोका, लेकिन मां का दिल नहीं पसीजा. बच्चों की सिसकियां सुनकर वहां मौजूद हर शख्स की आंखें नम हो गईं, लेकिन महिला ने एक बार भी पीछे मुड़कर अपने बच्चों की तरफ नहीं देखा. वह अपने प्रेमी के साथ जाने के लिए अडिग रही.

पति ने दिल पर पत्थर रखकर पत्नी को विदा किया

Advertisement

जब महिला ने स्पष्ट रूप से प्रेमी के साथ जाने की इच्छा जताई और यह भी कहा कि वह पति के साथ नहीं रहना चाहती, तो मजबूर पति ने बच्चों को अपने साथ रखने का निर्णय लिया. पति ने पुलिस की मौजूदगी में कहा अगर मेरी पत्नी को मेरे साथ नहीं रहना है, तो मैं जबरदस्ती नहीं कर सकता. मैं अपने बच्चों को पाल लूंगा. लेकिन एक बात जरूर कहूंगा कि मां के बिना उनका बचपन अधूरा रह जाएगा.

पुलिस बोली दोनों बालिग, सहमति से गई महिला

इस मामले में पुलिस अधीक्षक सोमेंद्र मीणा ने बताया कि महिला और उसका प्रेमी दोनों बालिग हैं. दोनों पक्षों की सहमति के बाद महिला को प्रेमी के साथ भेज दिया गया है. महिला के पति ने भी बच्चों की जिम्मेदारी लेने की बात कही है.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement