पति का पड़ोसन से अफेयर, पत्नी आई भांजे के नजदीक, फिर हुआ ये बड़ा कांड... लखनऊ रेलकर्मी मर्डर केस में सनसनीखेज खुलासा

पुलिस के मुताबिक, पत्नी मंजू ने भांजे आकाश को बताया कि पति सिद्धि शराब और जुए का आदी था. गांव की एक विधवा से उसके अवैध संबंध भी थे और वह अपनी बड़ी बेटी पर गलत नजर रखता था. मंजू ने आकाश को सिद्धि को रास्ते से हटाने के लिए उकसाया. साथ ही धमकी दी कि अगर वह ऐसा नहीं करेगा तो वो और उसके बच्चे जहर खा लेंगे. 

Advertisement
लखनऊ पुलिस की गिरफ्त में हत्यारोपी लखनऊ पुलिस की गिरफ्त में हत्यारोपी

अंकित मिश्रा

  • लखनऊ ,
  • 05 जून 2025,
  • अपडेटेड 1:34 PM IST

लखनऊ के बंथरा थाना क्षेत्र के दरियापुर में रेल कर्मी सिद्धि प्रसाद लोधी की हत्या में पुलिस ने सनसनीखेज खुलासा किया है. हत्या की साजिश में मृतक की पत्नी मंजू देवी और उसके रिश्ते के भांजे आकाश वर्मा उर्फ लकी शामिल थे. आकाश ने अपने दोस्त संजय कश्यप के साथ मिलकर प्लास्टिक की रस्सी से सिद्धि का गला घोंटकर हत्या की और शव को घर के पीछे झाड़ियों में फेंक दिया. पुलिस ने मंजू और आकाश को गिरफ्तार कर लिया है, जबकि संजय फरार है. 

Advertisement

आपको बता दें कि बंथरा के दरियापुर निवासी सिद्धि प्रसाद लोधी रेलवे के आलमबाग स्टोर में चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी थे. 25 मई की शाम करीब 6 बजे उनका शव घर से 50 मीटर दूर तालाब के किनारे झाड़ियों में मिला था. शव औंधे मुंह पड़ा था और पास में उनकी चप्पल, मोबाइल, शर्ट और पैंट बिखरे हुए थे. सिर से खून बह रहा था और शरीर पर कई चोटों के निशान थे. गांव के एक युवक ने शव देखकर परिवार और पुलिस को सूचना दी. पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा और मंजू देवी की तहरीर पर हत्या का मुकदमा दर्ज किया. 

पुलिस ने जांच शुरू की तो पारा निवासी आकाश वर्मा उर्फ लकी का नाम सामने आया. हिरासत में पूछताछ के दौरान आकाश ने सिद्धि की हत्या की साजिश का खुलासा किया. उसने बताया कि सिद्धि उसका रिश्ते का मामा था और उसका सिद्धि के घर आना-जाना था. इस दौरान मंजू देवी से उसकी दोस्ती हो गई और दोनों के बीच फोन पर बातचीत होने लगी. 

Advertisement

मंजू ने आकाश को बताया कि सिद्धि शराब और जुए का आदी था. गांव की एक विधवा से उसके अवैध संबंध भी थे और वह अपनी बड़ी बेटी पर गलत नजर रखता था. मंजू ने आकाश को सिद्धि को रास्ते से हटाने के लिए उकसाया. साथ ही धमकी दी कि अगर वह ऐसा नहीं करेगा तो वो और उसके बच्चे जहर खा लेंगे. 

इसके बाद आकाश ने गोंडा निवासी अपने दोस्त संजय कश्यप, जो सरोजनी नगर के नादरगंज में एक दालमोठ कंपनी में उसके साथ काम करता था, को 40 हजार रुपये का लालच देकर हत्या की साजिश में शामिल किया. 24 मई को मंजू ने आकाश को फोन कर बताया कि घर के सभी लोग शादी में गए हैं और यह सिद्धि को मारने का सही मौका है.  

आकाश और संजय ने सिद्धि के घर पहुंचकर प्लास्टिक की रस्सी से उसका गला घोंट दिया. फिर आकाश ने लोहे के पाइप से सिद्धि के सिर पर कई वार किए ताकि वह जिंदा न बचे. आखिर में शव को घर के पीछे तालाब के सूखे गड्ढे में झाड़ियों के बीच फेंक दिया. 

फिलहाल, पुलिस ने मंजू देवी और आकाश वर्मा को बुधवार को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. मंजू ने भी पूछताछ में हत्या की साजिश में शामिल होने की बात कबूल की है. फरार संजय कश्यप की तलाश में पुलिस छापेमारी कर रही है. 

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement