नोएडा में देर रात लगी भीषण आग, छत पर फंसे 10 से ज्यादा लोग, फायर विभाग ने सभी को किया रेस्क्यू

नोएडा के मुख्य अग्निशमन अधिकारी (CFO) प्रदीप कुमार चौबे ने बताया कि हमें नया गांव में आग लगने की सूचना मिली. फर्स्ट फ्लोर पर घरेलू LPG सिलेंडर में गैस रिसाव के चलते आग लगी, जिससे पूरे बिल्डिंग में धुआं भर गया. कुछ लोगों के फंसने की सूचना मिली थी. 

Advertisement
नोएडा के थाना फेज-2 इलाके में लगी भीषण आग नोएडा के थाना फेज-2 इलाके में लगी भीषण आग

भूपेन्द्र चौधरी

  • नोएडा,
  • 09 जुलाई 2025,
  • अपडेटेड 8:53 AM IST

नोएडा के थाना फेज-2 इलाके में उस वक्त अफरा-तफरी मच गई जब देर रात सेक्टर-87 के नया गांव में एक चार मंजिला मकान में अचानक आग लग गई. आग की वजह से पूरे मकान में धुंआ फैल गया और लगभग 10 लोग छत पर फंस गए. सूचना मिलते ही फायर विभाग की छह गाड़ियां और एक हाइड्रोलिक प्लेटफॉर्म मौके पर पहुंच आग बुझाने में जुट गए.

Advertisement

LPG सिलेंडर में गैस रिसाव से लगी आग

जानकारी के मुताबिक, देर रात करीब 11:24 बजे फायर विभाग की टीम को नया गांव की गली नंबर-1 के एक मकान में आग लगने की सूचना मिली. सूचना मिलते ही फायर विभाग की टीम और थाना फेज 2 पुलिस मौके पर पहुंच गए और आग बुझाने में जुट गए.

नोएडा के मुख्य अग्निशमन अधिकारी (CFO) प्रदीप कुमार चौबे ने बताया कि हमें नया गांव में आग लगने की सूचना मिली. फर्स्ट फ्लोर पर घरेलू LPG सिलेंडर में गैस रिसाव के चलते आग लगी, जिससे पूरे बिल्डिंग में धुआं भर गया. कुछ लोगों के फंसने की सूचना मिली थी. 

आसपास के फायर स्टेशनों से भी बुलाई गईं दमकल गाड़ियां

आग की गंभीरता को देखते हुए आसपास के फायर स्टेशनों से भी दमकल गाड़ियां बुलाई गईं. हाइड्रोलिक लाया गया और आग को पूरी तरह बुझा दिया गया. मकान में मौजूद सभी लोग छत पर फंसे थे. सभी को सीढ़ियों और हाइड्रोलिक प्लेटफॉर्म की मदद से सुरक्षित बाहर निकाला गया. राहत की बात यह रही कि इस हादसे में कोई जनहानि नहीं हुई.

Advertisement

घटना की सूचना कुछ लोगों ने बाइक से पहुंचकर फायर स्टेशन फेस-2 को दी, जिसके बाद तुरंत गाड़ियों को रवाना कर दिया गया. पुलिस टीम और डीसीपी भी खुद मौके पर पहुंच गए थे. कड़ी मशक्कत के बाद सभी को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement