प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत मिला घर, प्रशासन ने ढहाया… पीड़िता ने स्मृति ईरानी से लगाई गुहार 

उत्तर प्रदेश के अमेठी में एक गरीब का आशियाना प्रशासन ने बुलडोजर चलाकर ढहा दिया. दो सप्ताह पूर्व पुलिस बल के साथ बिना किसी सूचना के पीड़िता का सरकारी मकान पर प्रशासन की टीम पहुंच गई. इसके बाद बुलडोजर से उस घर को गिरवा दिया गया. अधिकारियों ने सुनवाई नहीं की, तो पीड़िता ने केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी से मिलकर लगाई न्याय की गुहार.

Advertisement
पीड़िता ने रिश्तेदारों से कर्ज लेकर और गहने बेचकर बनवाया था घर. पीड़िता ने रिश्तेदारों से कर्ज लेकर और गहने बेचकर बनवाया था घर.

अभिषेक कुमार त्रिपाठी

  • अमेठी ,
  • 21 फरवरी 2024,
  • अपडेटेड 9:12 PM IST

उत्तर प्रदेश के अमेठी जिले में अधिकारियों की बड़ी लापरवाही का मामला सामने आया है. अधिकारियों ने पीएम आवास योजना के तहत बने महिला लाभार्थी के सरकारी घर को बुलडोजर चलवाकर गिरवा दिया. इसके बाद महिला न्याय के लिए अधिकारियों की चौखट पर कई महीनों से चक्कर लगाती रही. मगर, कोई सुनवाई नहीं होने पर केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी से रोते हुए न्याय के लिए गुहार लगाई है.

Advertisement

मामला जनपद के विकास खंड भादर के भेवई गांव का है. यहां की रहने वाली संध्या पांडे को साल 2022 में प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत सरकारी आवास मिला था. इसके बाद महिला ने पैसा कम पड़ जाने के कारण अपने रिश्तेदारों से रुपये उधार लेने के साथ ही अपने गहने बेच दिए. किसी तरह से परिवार का अपने आशियाने का सपना पूरा हो गया.  

यह भी पढ़ें- Amethi: स्मृति ईरानी के सामने फूट-फूट कर रोई बुजुर्ग महिला, फरियाद सुन केंद्रीय मंत्री ने गले लगाकर बढ़ाया हौसला, VIDEO

छप्पर में दिन बिता रही है पीड़िता 

इसके बाद पूरा परिवार नए घर में जाने की योजना बना रहा था. तभी 6 फरवरी को उनके सपनों को प्रशासन ने कुचल दिया. दरअसल, बुलडोजर चलवाकर प्रशासनिक अधिकारियों ने पीड़ित महिला के पूरे घर को गिरवा दिया गया. इसके बाद महिला अपने दो बच्चों के साथ छप्पर में रहकर एक एक दिन काट रही है.

Advertisement

केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी से लगाई न्याय की गुहार 

वहीं, प्रशासन के द्वारा पूरे घर को गिरवाए जाने के बाद पीड़ित महिला लगातर अधिकारियों के कार्यालय पर चौखट पर न्याय की गुहार लगा रही है. न्याय न मिलते देख पीड़ित महिला ने 19 फरवरी को केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी के खाजा में आयोजित हो रही चौपाल कार्यक्रम में रोते हुए न्याय की गुहार लगाई. इसके बाद केंद्रीय मंत्री ने पूरी मदद का आश्वाशन दिया है.

सरकार से मदद की लगाई गुहार  

वहीं, पीड़ित महिला संध्या पांडे ने कहा कि मेरे पास कोई जमीन नही है. जैसे-तैसे लोगों से कर्ज लेकर और अपने सारे गहने बेच कर घर बनवाया था. मगर, प्रशासन ने मनमाने तरीके से बिना किसी नोटिस के मेरा घर गिरवा दिया. ग्राम प्रधान द्वारा आवास मिला था, जिसको हमने बनवाया था. सरकार से मेरा निवेदन है कि मुझे जमीन देकर मेरा घर बनवाने की कृपा करें. मेरी कहीं सुनवाई नहीं हो रही है. 

नियमानुसार की गई कार्रवाई- एसडीएम 

वहीं, इस पूरे मामले में एसडीएम प्रीति तिवारी ने बताया कि इस मामले में दो पक्षों के बीच विवाद था. इसी को लेकर एक पक्ष ने शिकायत की थी, जिसके बाद उनके घर को गिरा दिया गया. सभी काम नियमानुसार किया गया है. 

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement