VIDEO: बैंड-बाजे की आवाज से बिदका घोड़ा, बग्घी सहित दूल्हा नाले में गिरा

यूपी के अलीगढ़ में एक शादी समारोह के दौरान बैंड-बाजे की आवाज सुनकर घोड़ा बिदक गया जिसके बाद दूल्हा बग्घी सहित नाले में गिर गया. लोगों ने किसी तरह दूल्हे को बाहर निकाला जबकि नाले में गिरने से घोड़े की मौत हो गई.

Advertisement
नाले में गिरा दूल्हा नाले में गिरा दूल्हा

अकरम खान

  • अलीगढ़,
  • 09 दिसंबर 2022,
  • अपडेटेड 10:01 PM IST

उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ में शादी समारोह के दौरान हादसा हो गया. बारात निकलने के दौरान बैंड बाजे की आवाज से घोड़ा बिदक गया जिसके बाद दूल्हे की बग्घी नाले में गिर गई.

दूल्हे के साथ ही बग्घी और घोड़ा भी नाले में चले गए. आनन-फानन में दूल्हे को लोगों ने खींचकर नाले से बाहर निकाला. घटना क्वार्सी थाना क्षेत्र  के शांति सुमंगलम गेस्ट हाउस की है.

Advertisement

नाले में गिरने की वजह से दूल्हा ना सिर्फ कीचड़ से लथपथ हो गया बल्कि उसे चोट भी आई है. वहीं बग्घी में लगे घोड़े की मौत हो गई. बताया जा रहा है कि गहरे नाले के किनारे रेलिंग नहीं होने की वजह से यह हादसा हुआ.

यहां देखिए वीडियो         

 

हादसे की सूचना पर शादी-समारोह में भगदड़ मच गई. नाले से रेस्क्यू कर घोड़ा-बग्घी निकालने का वीडियो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. घटना की सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने मामले को टालने की कोशिश की.

बता दें कि इससे पहले बिहार के भागलपुर में शादी के दौरान गाड़ी के तेज हॉर्न की वजह से घोड़ा बिदक गया था जिसके बाद रथ सहित उसने कई लोगों को रौंद दिया था.

इस घटना में एक व्यक्ति की मौत हो गई थी जबकि कई लोग घायल हो गए थे. इस दौरान कई दुकानों को भी भारी नुकसान पहुंचा था.

Advertisement


 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement