मुजफ्फरनगर में भीषण सड़क हादसा! ट्रक में पीछे से टकराई तेज रफ्तार कार, 6 दोस्तों की दर्दनाक मौत

Muzaffarnagar Accident: ट्रक से टक्कर के बाद कार के परखच्चे उड़ गए थे. मंजर डरा देने वाला था. कार में खून ही खून दिखाई दे रहा था. घटना मुजफ्फरनगर के छपार थाना क्षेत्र के रामपुर चौराहा (NH-58) की है. 

Advertisement
मुजफ्फरनगर: कार सवार 6 लोगों की मौत मुजफ्फरनगर: कार सवार 6 लोगों की मौत

संदीप सैनी

  • मुजफ्फरनगर ,
  • 14 नवंबर 2023,
  • अपडेटेड 9:42 AM IST

उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर में भीषण सड़क हादसा हो गया. इस हादसे मे कार सवार 6 लोगों की दर्दनाक मौत हो गई. ट्रक से टक्कर के बाद कार के परखच्चे उड़ गए थे. मंजर डरा देने वाला था. कार में खून ही खून दिखाई दे रहा था. घटना छपार थाना क्षेत्र के रामपुर चौराहा (NH-58) की है. 

बताया जा रहा है कि मंगलवार तड़के कार सवार सभी लोग दिल्ली से हरिद्वार जा रहे थे. तभी छपार थाना क्षेत्र के NH-58 पर कार की ट्रक से भिड़ंत हो गई. ये भिड़ंत इतनी जोरदार थी कि कार का अगला हिस्सा पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया. हादसे में कार सवार 6 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई.

Advertisement
ट्रक में पीछे से टकराई तेज रफ्तार कार

घटना की सूचना पर आलाधिकारियों ने पुलिस फोर्स के साथ मौके पर पहुंचकर बामुश्किल कार से सभी शवो को बाहर निकालकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया. इसके बाद मृतकों के परिजनों को हादसे की सूचना दी. 

ट्रक में पीछे से टकराई कार 

जानकारी के मुताबिक, हादसा आज सुबह करीब 4 बजे हुआ. एक 22 टायरा ट्रक हाइवे पर जा रहा था. इसी बीच छपार के पास दिल्ली नंबर की सियाज कार पीछे से ट्रक में घुस गई. हादसे के बाद चीख-पुकार मच गई. राहगीरों ने पुलिस को सूचना दी. कार में ड्राइवर समेत 6 लोग सवार थे. 

मौके पर पहुंची पुलिस ने क्रेन की मदद से गाड़ी को ट्रक के नीचे से निकलवाया. घायलों को अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने सभी 6 लोगों को मृत घोषित कर दिया. फिलहाल, पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.

Advertisement

हादसे की वजह ओवर स्पीड बताई जा रही है. मृतक शाहदरा (दिल्ली) के रहने वाले थे और आपस में दोस्त थे. हादसे की सूचना मिलते ही उनके घरों में चीख-पुकार मच गई. हादसे के बाद की जो तस्वीरें सामने आई हैं वो बेहद खौफनाक है. 

घटना के बारे में सीओ सदर विनायक कुमार गौतम ने बताया कि सुबह  4  बजे के करीब मुजफ्फरनगर से हरिद्वार जाते हुए NH-58 पर कार एक ट्रक के पिछले हिस्से से टकरा गई. पूरी कार ट्रक के नीचे घुस गई थी. क्रेन की मदद उसे निकलवाया गया. सभी लोग मृत अवस्था में निकले थे. लेकिन फिर भी उन्हें जिला अस्पताल भिजवाकर चेकअप कराया. डॉक्टर ने उन्हें मृत घोषित किया तो उनके परिजनों को सूचना दी गई.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement