हाथरस के कोल्ड स्टोरेज में गार्ड की संदिग्ध मौत, परिजनों ने कर्मचारियों पर लगाया हत्या का आरोप

उत्तर प्रदेश के हाथरस जिले के सहपऊ में एक कोल्ड स्टोरेज के दूसरे फ्लोर के चैंबर के अंदर एक गार्ड का शव खंभे से लटका हुआ मिला. बताया जाता है कि गार्ड कोल्ड स्टोरेज में नाइट ड्यूटी के रूप में काम कर रहा था. पुलिस का कहना है कि गार्ड ने आत्महत्या की है. हालांकि परिजनों ने हत्या कर आत्महत्या का रूप देने का आरोप लगाया है. फिलहाल पुलिस पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार कर रही है.

Advertisement
सांकेतिक तस्वीर(Meta AI) सांकेतिक तस्वीर(Meta AI)

aajtak.in

  • हाथरस,
  • 03 मई 2025,
  • अपडेटेड 12:14 PM IST

उत्तर प्रदेश के हाथरस जिले के सहपऊ में एक कोल्ड स्टोरेज के दूसरे फ्लोर के चैंबर के अंदर एक गार्ड का शव खंभे से लटका हुआ मिला. बताया जाता है कि गार्ड कोल्ड स्टोरेज में नाइट ड्यूटी के रूप में काम कर रहा था. इस बात की जानकारी एक पुलिस अधिकारी ने एक न्यूज एजेंसी को दी.

पुलिस ने बताया कि प्रथम दृष्टया मामला आत्महत्या का लग रहा है. हालांकि परिवार के सदस्यों ने आरोप लगाया है कि शुक्रवार को उसकी हत्या कर दी गई और उसके शव को आत्महत्या का रूप दिया गया. मृतक की पहचान सहपऊ पुलिस क्षेत्राधिकार के गढ़ी खानजामा गांव के निवासी राजकुमार के रूप में हुई है, जो सादाबाद-जलेसर रोड पर सुल्तानपुर तिराहा स्थित सत्यम कोल्ड स्टोरेज में चौकीदार के रूप में काम करता था.

Advertisement

सत्यम शुक्रवार सुबह से लापता था, जिसके बाद उसके परिवार ने पुलिस को सूचित किया. शिकायत के बाद पुलिसकर्मियों ने कोल्ड स्टोरेज प्रबंधन और राजकुमार के रिश्तेदारों ने शुक्रवार देर रात ग्राउंड फ्लोर के चैंबरों की तलाशी ली, लेकिन उसका कोई सुराग नहीं मिला. बाद में रात में वे ऊपरी मंजिल के एक चैंबर में गए और राजकुमार का शव एक खंभे से बंधे "गमछे" (पारंपरिक कपड़े का दुपट्टा) से लटका हुआ पाया.

यह भी पढ़ें: हमीरपुर में पेड़ से टकराई कार, एक साल के मासूम की मौत, परिवार के 5 लोग घायल

 जिसके बाद जांच में मदद के लिए पुलिस फोरेंसिक टीम और डॉग स्क्वायड को बुलाया. जैसे ही अधिकारियों ने शव को नीचे उतारा, मौके पर अफरा-तफरी मच गई. साथ ही स्थिति तेजी से बिगड़ गई और भीड़ को नियंत्रित करने के लिए पड़ोसी क्षेत्रों से पुलिस बल को बुलाना पड़ा.

Advertisement

परिवार के सदस्यों, खासकर महिलाओं ने विरोध किया और एंबुलेंस को रोक दिया. परिजनों का आरोप है कि हत्या को छिपाने के लिए शव गमछे से लटकाकर आत्महत्या का रूप दिया गया. मौके पर मौजूद एक रिश्तेदार ने कोल्ड स्टोरेज के कर्मचारियों के भी इसमें शामिल होने का आरोप लगाया.
 
फिलहाल पुलिस के काफी समझाने के बाद प्रदर्शनकारी महिलाएं आखिरकार एंबुलेंस से दूर चली गईं और शव को पोस्टमार्टम के लिए ले जाया गया. अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अशोक कुमार सिंह ने कहा कि "प्रारंभिक जानकारी से पता चलता है कि रात में कोल्ड स्टोरेज के अंदर गार्ड ने आत्महत्या कर ली. हालांकि, परिवार ने हत्या का आरोप लगाया है और लिखित शिकायत दर्ज कराई है. ऐसे में पोस्टमार्टम  रिपोर्ट का इंतजार किया जा रहा है. इसके बाद आगे की जांच की जाएगी और कार्रवाई की जाएगी.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement