हापुड़: शादी के 15 दिन बाद पति ने की महिला पुलिसकर्मी से लव मैरिज, अब फरार

यूपी के हापुड़ जिले में प्रेम विवाह से जुड़ा एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है. बाबूगढ़ थाना क्षेत्र के गज़ालपुर गांव निवासी बिजलीकर्मी नवीन ने 16 फरवरी 2025 को नेहा से शादी की.

Advertisement
सांकेतिक तस्वीर सांकेतिक तस्वीर

देवेंद्र कुमार शर्मा

  • हापुड़,
  • 19 अप्रैल 2025,
  • अपडेटेड 8:20 PM IST

यूपी के हापुड़ जिले में प्रेम विवाह से जुड़ा एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है. बाबूगढ़ थाना क्षेत्र के गज़ालपुर गांव निवासी बिजलीकर्मी नवीन ने 16 फरवरी 2025 को नेहा से शादी की. लेकिन सिर्फ 15 दिन बाद ही उसने अपनी शादीशुदा प्रेमिका और महिला हेड कांस्टेबल निर्मला से मंदिर में शादी कर ली, बिना नेहा को तलाक दिए. शादी के बाद दोनों फरार हो गए.

Advertisement

जान से मारने और फंसाने की धमकी
नेहा ने एसपी ज्ञानंजय सिंह को शिकायत दी कि नवीन का पहले से ही निर्मला से प्रेम संबंध था. जब उसे इसकी जानकारी हुई तो विरोध किया. इसके बावजूद नवीन ने निर्मला से माफी मंगवाने के बाद 1 मार्च को उससे दूसरी शादी कर ली. जब नेहा ने विरोध किया तो नवीन ने उसे धमकाया और मारपीट की. उसने जान से मारने और फंसाने की धमकी भी दी. 

पीड़िता नेहा ने आगे बताया कि मंदिर में शादी करने के मामले का खुलासा होने पर पति ने उससे मारपीट की और दोनों को ही एक साथ रखने की बात कहने लगा. जब नेहा ने इस बात का विरोध किया तो नवीन ने धमकी दी कि हम दोनों जहर खा लेंगे और सबको फंसा देंगे.

शिकायत के बाद एसपी हापुड़ ने तुरंत कार्रवाई करते हुए महिला हेड कांस्टेबल निर्मला का ट्रांसफर कर दिया. बाबूगढ़ थाने में नवीन और निर्मला के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर ली गई है. थाना प्रभारी विजय गुप्ता ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है और आवश्यक कानूनी कार्रवाई की जाएगी.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement