प्रभु राम के स्वागत में किष्किंधा से Ayodhya पहुंचा हनुमंत रथ, आचार्य सत्येंद्र दास ने किया स्वागत

रामलला की प्राण प्रतिष्ठा के लिए अनुष्ठान का आज चौथा दिन है. सीएम योगी शुक्रवार को अयोध्या पहुंचकर प्राण प्रतिष्ठा की तैयारियों का जायजा लेंगे. इससे पहले गुरुवार को मंदिर के गर्भगृह में रामलला की भव्य प्रतिमा स्थापित की गई. आज से अगले तीन दिन तक राम मंदिर में कई अहम अनुष्ठान होने हैं. 

Advertisement
हनुमंत रथ किष्किंधा से अयोध्या पहुंचा हनुमंत रथ किष्किंधा से अयोध्या पहुंचा

समर्थ श्रीवास्तव

  • अयोध्या,
  • 19 जनवरी 2024,
  • अपडेटेड 9:55 AM IST

अयोध्या में बने भव्य राम मंदिर में प्राण-प्रतिष्ठा का कार्यक्रम शुरू हो चुका है. इस बीच हनुमंत रथ किष्किंधा से अयोध्या पहुंचा है. पुरानों में कहा जाता है कि हनुमान के बिना राम काज अधूरे हैं. ऐसा ही नजारा अयोध्या में देखने को मिला.

मंदिर में राम लला की प्राण-प्रतिष्ठा से पहले बाल हनुमान अपने जन्म स्थान किष्किंधा (कर्नाटक) से राम नगरी हनुमंत रथ पर पधार चुके हैं, जिस तरह राम भक्त अयोध्या में राम मंदिर को बनाने के लिए संकल्पित है, इस तरह हनुमान की जन्मस्थली कर्नाटक में हनुमान भक्त उनका मंदिर बनाने को संकल्पित है जिसकी जमीन आवंटित है और निर्माण जल्दी ही शुरू होने वाला है. इसके चलते यह हनुमंत रथ देश के हर कोने में पिछले दो सालों से चल रहा है.

Advertisement

यश स्वर्णिम हनुमंत रथ अयोध्या में दो दिन पहले आया है और प्राण प्रतिष्ठा के बाद वापस चला जाएगा. इस रथ का पूजन राम लाल के मुख्य पुजारी आचार्य सत्येंद्र दास से लेकर शंकराचार्य द्वारा भी किया गया है.

बता दें कि रामलला की प्राण प्रतिष्ठा के लिए अनुष्ठान का आज चौथा दिन है. सीएम योगी शुक्रवार को अयोध्या पहुंचकर प्राण प्रतिष्ठा की तैयारियों का जायजा लेंगे. इससे पहले गुरुवार को मंदिर के गर्भगृह में रामलला की भव्य प्रतिमा स्थापित की गई. आज से अगले तीन दिन तक राम मंदिर में कई अहम अनुष्ठान होने हैं. 

शुक्रवार को अरणीमन्थन से अग्नि प्रकट होगी. दरअसल अरणी मंथन में अग्नि मंत्र का उच्चारण करते हुए अग्नि को प्रकट किया जाता है और फिर वैश्विक कल्याण के लिए उसी अग्नि में हवन किया जाता है. अरणी मंथन के पूर्व गणपति आदि स्थापित देवताओं का पूजन, द्वारपालों द्वारा सभी शाखाओं का वेदपारायण, देवप्रबोधन, औषधाधिवास, केसराधिवास, घृताधिवास, कुण्डपूजन, पञ्चभूसंस्कार होगा.

Advertisement

रामलला प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव में शामिल होने के लिए 20 से अधिक आमंत्रित साधु-संत अहमदाबाद एयरपोर्ट से अयोध्या के लिये रवाना हो गए हैं. विश्व हिंदू परिषद द्वारा तमाम साधु संतों का स्वागत किया गया और फिर उन्हें अयोध्या के लिए विदाई दी गई. इस दौरान अहमदाबाद एयरपोर्ट जय श्री राम के नारों से गूंज उठा.
 

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement